विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2020

UGC NET 2020: आंसर की जारी, जानें-ऑब्जेक्शन के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

जो उम्मीदवार आंसर से संतुष्ट नहीं है वह यूजीसी नेट आंसर-की को चैलेंज दे सकते हैं, चैलेंज देने का आखिरी दिन 7 नवंबर 2020 है. बता दें, देशभर में कुल 55 विषयों के लिए यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) का आयोजन 24 सितंबर 2020 से लेकर 17 अक्टूबर 2020 तक किया गया था. यह जून 2020 की परीक्षा है, जो कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दी थी.

UGC NET 2020: आंसर की जारी, जानें-ऑब्जेक्शन के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन
नई दिल्ली:

UGC NET Answer Key 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2020 की आंसर की जारी कर दी है. सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर  जाकर प्रश्न पत्र देख सकते हैं. जो उम्मीदवार आंसर से संतुष्ट नहीं है वह यूजीसी नेट आंसर की को चैलेंज दे सकते हैं, चैलेंज देने का आखिरी दिन 7 नवंबर 2020 है.

बता दें, देशभर में कुल 55 विषयों के लिए यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) का आयोजन 24 सितंबर 2020 से लेकर 17 अक्टूबर 2020 तक किया गया था. यह जून 2020 की परीक्षा है, जो कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दी थी.  

UGC NET 2020 question paper: कैसे करें चेक

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in. पर जाएं.

स्टेप 2-  अब  "View Question Paper/ Answer Key Challenge" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- UGC NET प्रश्न पत्र आपके सामने दिखाई देने लगेगा

स्टेप 5-  इन्हें डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

UGC NET, June 2020 answer keys:  आंसर-की डाउनलोड करने और इसे चैलेंज करने के लिए ये है प्रक्रिया

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- अब एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, सिक्योरिटी पिन डालें.

स्टेप 3-  "View Question Paper" पर क्लिक करें,  फिर उसके बाद "Click to view /Challenge Answer Key" पर क्लिक करें.

स्टेप 4-  अब आपको प्रश्न पत्र की आईडी दिखाई देगी.

स्टेप 5- इसके बाद  'Correct Option(s)' पर क्लिक करें.

स्टेप 6-  यदि आप इस विकल्प को चुनौती देना चाहते हैं, तो आप अगले चार कॉलम में दिए गए विकल्प आईडी में से किसी एक या अधिक का उपयोग  "check box" पर क्लिक करके कर सकते हैं.

स्टेप 7- अब 'Save your Claims' पर क्लिक करें.

स्टेप 8- आपको उन सभी Option IDs दिखाई देगी जिन्हें आपने चुनौती दी है.

स्टेप 9-  आप सहायक दस्तावेज़ अपलोड करना चाहते हैं, जिसमें आप 'फ़ाइल चुनें' और अपलोड करें (सभी दस्तावेज़ों को एक ही पीडीएफ फाइल में डाला जा सकता है)

स्टेप 10- अब  'Save your Claims and pay fee'  पर क्लिक करें.

स्टेप 11- अब फीस का भुगतान कर सबमिट करें.

चैलेंज देने की कितनी है फीस

चैलेंज देने के लिए प्रति आंसर 1000 रुपये फीस भुगतान करना आवश्यक है. फीस का भुगतान  डेबिट / क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com