UGC NET 2024 Answer Key Objections Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 31 दिसंबर को यूजीसी नेट 2024 आंसर-की जारी किया था, जिसपर आपत्ति दर्ज करने का आज, 3 जनवरी अंतिम तारीख है. ऐसे में जो उम्मीदवार यूजीसी नेट 2024 दिसंबर परीक्षा के आंसर-की से संतुष्ट नहीं है, वे अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. यूजीसी नेट 2024 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को एनटीए के ऑफिशियल पोर्टल ugcnet.nta.ac.in पर जाना है.
यूजीसी नेट 2024 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भी देना होगा. यह शुल्क नॉन-रिफंडेबल होगा, प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क देना होगा. ऑब्जेकशन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. इस साल दिसंबर सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन जनवरी 2025 में किया गया है. एनटीए द्वारा यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 3 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक आयोजित की गई थी.
UGC NET 2024 Result: यूजीसी नेट रिजल्ट और कट-ऑफ, जानिए इस बार यूजीसी नेट कट-ऑफ कितनी जाने की संभावना
यूजीसी नेट 2024 आंसर-की ऑब्जेक्शन | How to Raise UGC NET 2024 Answer Key Objections
सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना है.
होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज के तहत "UGC NET December 2024 Click Here for Answer Key Challenge" लिंक पर क्लिक करें.
यहां उम्मीदवार एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करें.
इसके बाद उस उत्तर का चयन करें जिसपर आप ऑब्जेक्शन दर्ज करना चाहते हैं.
अंत में ऑब्जेक्शन फीस का भुगतान करें.
फरवरी के आखिर तक रिजल्ट
यूजीसी नेट आंसर-की पर दर्ज आपत्तियों पर विषयों के विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा की जाएगी. विशेषज्ञों के विश्लेषण के आधार पर यूजीसी नेट फाइनल आंसर-की 2024 तैयार की जाएगी. फाइनल आंसर-की के आधार पर यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट घोषित किया जाएगा. इस महीने के अंत तक या अगले महीने के पहले सप्ताह में यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट के जारी होने की उम्मीद है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं