विज्ञापन
This Article is From May 21, 2017

TS EAMCET 2017: कल Eamcet.tsche.ac.in पर घोषित किए जाएंगे नतीजे

TS EAMCET 2017: कल Eamcet.tsche.ac.in पर घोषित किए जाएंगे नतीजे
TS EAMCET 2017: नतीजे 22 मई को
तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (टीएससीएचई)  ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि परीक्षा परिणाम 22 मई, 2017 को घोषित किए जाएंगे. 

14 मई को जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी हैदराबाद ने TS EAMCET 2017 परीक्षा की प्रारंभिक आंसर-की रिलीज की थी. यह परीक्षा 12 मई को आयोजित की गई थी. आंसर-की TS EAMCET की आधिकारिक वेबसाइट www.eamcet.tsche.ac.in पर जारी की गई थी. जेएनटीयूएच ने इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, फार्मेसी और अन्य कोर्सेज के लिए हुए एंट्रेंस एग्जाम की आंसर-की जारी की। 

करीब 220,070 छात्रों ने TS EAMCET 2017 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 141,054 उम्मीदवारों ने इंजीनिरिंग के लिए जबकि 79,013 ने एग्रीकल्चर और फार्मा कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. 

इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम 246 केंद्रों पर जबकि एग्रीकल्चर व फार्मा टेस्ट 154 केंद्रों पर आयोजित हुआ था. 

रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे विद्यार्थी इस बात का ध्यान रखें कि नतीजों की घोषणा होने पर सर्वर में कुछ दिक्कत आ सकती है. ऐसे में वह धैर्य के साथ वेबसाइट चेक करते रहे. 

करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
TS EAMCET, TS EAMCET Result, TS EAMCET 2017 Result, TS EAMCET Result 2017, तेलंगाना प्रवेश परीक्षा, टीएस ईएएमसीईटी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com