
TS DOST 2022: तेलंगाना डिग्री ऑनलाइन सर्विस 2022 फेज 2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है. तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने तेलंगाना डिग्री ऑनलाइन सर्विसेज (TS DOST 2022) फेज 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की लिस्ट जारी कर दी है. सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने अभी दो दिन पहले ही जारी किया है. टीएस डीओएसटी (TS DOST 2022) फेज 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की जांच करने के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dost.cgg.gov.in पर जाएं. टीएस डीओएसटी फेज 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट लिस्ट में कुल 48, 796 उम्मीदवारों को सीट अलॉट किया गया है. वहीं कुल 3,809 उम्मीदवारों को सीमित वेब विकल्प के कारण सीट आवंटन नहीं मिल सका है.
TS DOST 2022: इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
TS DOST 2022: ऐसे करें चेक
1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dost.cgg.gov.in पर जाएं
2.फिर होमपेज पर उम्मीदवार लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें
3.अपना आईडी दर्ज और पिन दर्ज करें
4.ऐसा करने के साथ ही डीओएसटी सीट आवंटन 2022 रिजल्ट जमा करें और जांचें
5.अंत में रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
TS DOST 2022: फेज 3 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
टीएस डीओएसटी फेज 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के बीच टीएस डीओएसटी 2022 फेज 3 (TS DOST 2022 Phase 3) रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. फेज 3 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 29 अगस्त 2022 से शुरू हो चुकी है, जो 12 सितंबर 2022 तक चलेगी. टीएस डीओएसटी फेज 3 रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट dost.cgg.gov.in पर जाएं. जिन उम्मीदवारों को सेकेंड अलॉटमेंट में सीट नहीं मिली है, वे भी टीएस डीओएसटी फेज 3 के लिए आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. टीएस डीओएसटी फेज 3 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 16 सितंबर 2022 को घोषित किया जाएगा.
Asia Cup : भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धोया, हार्दिक पांड्या ने छक्का मारकर दिलाई जीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं