त्रिपुरा बोर्ड की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (टीबीएसई) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, त्रिपुरा में उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षाएं 18 मई से शुरू होंगी और 11 जून को समाप्त होंगी. कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 19 मई से शुरू होंगी और 04 जून को समाप्त होंगी.
टीबीएसई के अध्यक्ष डॉक्टर भबतोष साहा ने कहा, "कक्षा 10 से 30,000 और कक्षा 12 से लगभग 50,000 उम्मीदवारों के बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने की संभावना है, संकलन चल रहा है और हम बाद में बोर्ड परीक्षार्थियों का सही आंकड़ा बता सकते हैं."
मदरसा अलीम के लिए परीक्षाएं भी 19 मई से शुरू होंगी और 09 जून तक जारी रहेंगी. मदरसा फ़ाज़िल आर्ट्स और मदरसा फ़ाज़िल थियोलॉजी की परीक्षाएं 18 मई से शुरू होंगी और क्रमशः 7 और 5 जून को संपन्न होंगी.
TBSE बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि प्रश्न पत्र के दो सेट होंगे, जो सम और विषम होंगे. बता दें, छात्रों को रोल नंबर के आधार पर अलग-अलग प्रश्न पत्र मिलेंगे. कक्षा 10 के परीक्षार्थी 80 अंकों के थ्योरी पेपर के लिए दिखाई देंगे जबकि 5 अंक साप्ताहिक टेस्ट और असाइनमेंट / प्रोजेक्ट के लिए दिए गए हैं. शेष 10 अंक प्री-बोर्ड परीक्षाओं में प्रदर्शन के लिए दिए गए हैं.
कक्षा 12 के परीक्षार्थियों के लिए, प्रत्येक थ्योरी पेपर 70 अंकों का होगा, जिसमें शेष 30 अंक प्रैक्टिकल परीक्षाओं को दिए जाएंगे. इस साल से, नए सिलेबस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का पास मार्क 33 होगा, जबकि पुराने सिलेबस के लिए यह 30 रहेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं