विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2020

COVID-19: तोमर ने कृषि विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का दिया निर्देश

Online Classes: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सभी कृषि विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं होनी चाहिए.

COVID-19: तोमर ने कृषि विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का दिया निर्देश
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सभी कृषि विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं होनी चाहिए.
नई दिल्ली:

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने मंगलवार को देश के सभी कृषि विश्वविद्यालयों को अपने छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने को कहा. मंत्री ने भारत कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के किसानों और खेती-बाड़ी पर कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रभाव को कम करने को लेकर किए जा रहे कार्यों के आकलन के दौरान यह निर्देश दिया.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार ICAR ने कृषि विज्ञान केंद्रों (KVK) के जरिए करीब 2 करोड़ किसानों को कोरोनावायरस बीमारी से निपटने में मदद की है.

तोमर ने कहा कि सभी कृषि विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं होनी चाहिए.

ICAR के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्र ने सूचित किया कि किसानों को बुवाई, कटाई, भंडारण और उपज के विपणन के दौरान मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाये रखने की जरूरत के बारे में परामर्श दिए गए हैं.

किसानों को कृषि क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा दी जा रही छूट के बारे में भी लगातार जानकारी दी जा रही है.

ICAR ने अपने तीन शोध संस्थानों को कोरोनावायरस संक्रमित के परीक्षण के लिए अधिसूचित किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Narendra Singh Tomar, Coronavirus, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com