विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2019

आज का इतिहास: 9 साल पहले आज ही के दिन अमेरिका में समलैंगिकों को मिला सेना में भर्ती का अधिकार

साल 2010 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने समलैंगिकों से जुड़े एक कानून पर दस्तख्त कर सेना में उनकी भर्ती का रास्ता साफ किया था.

आज का इतिहास: 9 साल पहले आज ही के दिन अमेरिका में समलैंगिकों को मिला सेना में भर्ती का अधिकार
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्‍ली:

वर्ष 2018 का सूरज अब अपने अस्ताचल की ओर है और 2019 का एक नया सवेरा आने में अब कुछ दिन का समय बाकी है. वर्ष के अंतिम महीने का यह 22वां दिन इतिहास में कई बड़ी घटनाओं के साथ दर्ज है. वह 22 दिसंबर का ही दिन था जब नौ बरस पहले अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक कानून को मंजूरी देकर सेना में समलैंगिकों की सेवाओं को कानूनी मान्यता दे दी थी. इससे पहले तक 1993 में लागू हुए 'डोंट आस्क, डोंट टैल' कानून के चलते समलैंगिक सैनिकों को अपनी लैंगिकता छिपाने को मजबूर होना पड़ता था और उनके समलैंगिक होने की बात सामने आने पर उन्हें सेना से निकाल दिया जाता था.

देश दुनिया के इतिहास में 22 दिसंबर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1241: मंगोल प्रमुख हुलागू खान के सेना प्रमुख बहादुर ताइर ने लाहौर पर कब्जा किया.

1666: सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह जी का जन्मदिन. वह सिख समुदाय के अंतिम गुरू थे और इनके बाद ‘गुरू मानयो ग्रंथ' का पालन करते हुए सिखों ने गुरू ग्रंथ साहिब को ही अपना गुरू माना.

1851: भारत में पहली मालगाड़ी चलाई गई. इसे रूड़की से चलाया गया. यह क्षेत्र फिलहाल देश के उत्तराखंड राज्य में है.

1882: थामस अल्वा एडिसन के बनाए गए बल्बों से पहली बार क्रिसमस ट्री को सजाया गया और यह रौशनी से जगमगा उठा.

1940: मनबेन्द्र नाथ राय ने रेडिकल डेमोक्रेटिक पार्टी की स्थापना का ऐलान किया.

1972: चिली के एक दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार 14 लोगों को दुर्घटना के दो महीने बाद देश की वायुसेना ने जीवित ढूंढ निकाला.

1989: रोमानिया में 24 बरस के बाद निकोलाए चाउसेस्क्यू के तानाशाह शासन का अंत और वह देश छोड़कर भागने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार.

1990: क्रोएशिया ने संविधान को अंगीकार किया और अपने नागरिकों को व्यापक अधिकार प्रदान किए.

2001: ब्रिटेन के इस्लामी कट्टरपंथी रिचर्ड रीड ने अपने जूतों में छिपाकर रखे विस्फोटक से एक विमान को उड़ाने का असफल प्रयास किया, जिसमें करीब 200 व्यक्ति सवार थे. सहयात्रियों ने उसकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया. अमेरिका की एक अदालत ने बाद में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई.

2010: अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने समलैंगिकों से जुड़े एक कानून पर दस्तख्त कर सेना में उनकी भर्ती का रास्ता साफ कर दिया. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com