विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2020

6 जनवरी का इतिहास: आज ही के दिन इंदिरा गांधी के हत्यारों को दी गई थी फांसी

देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की हत्या में शामिल सतवंत सिंह और केहर सिंह को छह जनवरी के दिन ही फांसी दी गई थी.

6 जनवरी का इतिहास: आज ही के दिन इंदिरा गांधी के हत्यारों को दी गई थी फांसी
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी
नई दिल्‍ली:

देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former PM Indira Gandhi) की हत्या में शामिल सतवंत सिंह और केहर सिंह को छह जनवरी (6 January) के दिन ही फांसी दी गई थी. सतवंत सिंह और बेअंत सिंह इंदिरा गांधी के सुरक्षा कर्मी थे, जिन्होंने 31 अक्टूबर, 1984 को सरकारी आवास पर उन्हें गोली मार दी थी. इस षड्यंत्र में केहर सिंह भी शामिल था. बेअंत सिंह को उसी वक्त मौके पर मौजूद अन्य सुरक्षा कर्मियों ने मार गिराया था.

देश दुनिया के इतिहास में 6 जनवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1664: छत्रपति शिवाजी महाराज ने सूरत पर हमला किया.

1885: आधुनिक भारत के दिग्गज हिंदी लेखक भारतेंदु हरिश्‍चंद्र का निधन.

1928: भारतीय नाटककार और रंगमंचकर्मी विजय तेंदुलकर का जन्म.

1959: भारतीय हरफनमौला क्रिकेटर कपिल देव का जन्‍म. उन्हीं की कप्तानी में 1983 में भारतीय टीम ने विश्वकप जीता.

1966: ऑस्कर विजेता भारतीय संगीतकार ए आर रहमान का जन्म.

1977: संगीत कंपनी ईएमआई ने रॉक बैंड ''सेक्स पिस्टल्स'' के सार्वजनिक तौर पर खराब बर्ताव की वजह से उनके साथ करार रद्द किया.

1918: ब्रिटेन में 30 वर्ष से अधिक की महिलाओं को 06 फरवरी, 1918 को मतदान करने का अधिकार मिला था

1989: इंदिरा गांधी की हत्या के दोषियों सतवंत सिंह और केहर सिंह को फांसी दी गई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com