विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2018

TNDTE Result 2018: मोबाइल पर ऐसे चेक कर पाएंगे Diploma का रिजल्ट

TNDTE Diploma Result आप मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं. आप अपना रिजल्ट सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट intradote.tn.nic.in पर जाकर ही चेक कर सकते हैं.

TNDTE Result 2018: मोबाइल पर ऐसे चेक कर पाएंगे Diploma का रिजल्ट
TNDTE Result 2018: डिप्लोमा परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की गई थी.
नई दिल्ली:

TNDTE आज डिप्लोमा परीक्षा का रिजल्ट (TNDTE Diploma Result) जारी कर सकता है. डिप्लोमा का रिजल्ट (TNDTE Result 2018) किसी भी समय जारी किया जा सकता है. TNDTE के एक अधिकारी ने NDTV को बताया था कि डिप्लोमा का रिजल्ट (TNDTE Diploma Result 2018) दिसंबर के अंत तक जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट intradote.tn.nic.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही रिजल्ट चेक कर पाएंगे. बता दें कि डिप्लोमा परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की गई थी. ये परीक्षा तमिलनाडु में विभिन्न केंद्रों पर हुई थी. 

उम्मीदवार अपना रिजल्ट डेस्कटॉप के अलावा मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं, बस आपको मोबाइल पर रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों करना होगा. 


TNDTE Diploma Result मोबाइल पर ऐसे कर पाएंगे चेक

TNDTE Diploma Result, intradote.tn.nic.in, tndte result, tndte 2018, tndte result 2018, tndte diploma result, diploma result TNDTE Diploma Result @ intradote.tn.nic.in

स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए मोबाइल पर ब्राउजर को ओपन करें. 
स्टेप 2:  मोबाइल ब्राउजर पर ऑफिशियल वेबसाइट intradote.tn.nic.in ओपन करें. 
स्टेप 3: वेबसाइट पर दिए गए TNDTE Diploma Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 4: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भरकर सबमिट करें. 
स्टेप 5: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 
स्टेप 6: भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें. 

अन्य खबरें
TNDTE Diploma Result: आज जारी हो सकता है रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक
UGC Net Answer key 2018: मोबाइल पर आंसर-की एक क्लिक में करें डाउनलोड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
NSP Scholarship 2024:  नेशनल स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी,छात्र को हर साल मिलेंगे 12,000 रुपये
TNDTE Result 2018: मोबाइल पर ऐसे चेक कर पाएंगे Diploma का रिजल्ट
Budget 2024: इस बार बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान
Next Article
Budget 2024: इस बार बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com