विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2017

कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं मिल रहा है अच्छा प्रमोशन तो जरूर अपनाएं ये ट्रिक्स...

बहुत से बेहतर अप्रेजल के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं और ऑफिस में दिन रात कामकरते हैं, लेकिन बॉस और दूसरे कर्मचारियों की नजर में उनका हार्डवर्क कुछ भी नहीं होता, जिसकी वजह से प्रमोशन के समय पर वह अपने साथियों से दौड़ में पीछे रह जाते हैं.

कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं मिल रहा है अच्छा प्रमोशन तो जरूर अपनाएं ये ट्रिक्स...
नई दिल्ली: हर किसी जॉब करने वाले के लिए साल का जो वक्त सबसे अहम होता है... वो है 'अप्रेजल टाइम'. जब तक प्रमोशन लग नहीं जाता, तब तक सभी को ये टेंशन रहती है कि 'इस साल प्रमोशन होगा या नहीं?'. अगर साल में एक बार मिलने वाला अप्रेजल अच्छा न हो तो बेचैनी बढ़ना लाजमी है.

बहुत से बेहतर अप्रेजल के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं और ऑफिस में दिन रात कामकरते हैं, लेकिन बॉस और दूसरे कर्मचारियों की नजर में उनका हार्डवर्क कुछ भी नहीं होता, जिसकी वजह से प्रमोशन के समय पर वह अपने साथियों से दौड़ में पीछे रह जाते हैं. ऐसे में अगर आपको भी कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं मिल रहा है अच्छा प्रमोशन तो जरूर अपनाएं ये ट्रिक्स...

काम दिखाने की कोशिश करें
ऑफिस में जरूरी नहीं कि हर एक मेहनती कर्मचारी को उसका इनाम मिले. ऐसे में हमेशा अपने काम को जितना हो सके उतना दिखाने की कोशिश करें. अगर आपको किसी काम के लिए शाबाशी मिलती है, तो कोशिश करें कि आपका बॉस इसके लिए आपको ऑफिस के नोटिस बोर्ड पर सराहनीय काम के लिए बधाई दे और आपका काम ज्यादा से ज्यादा लोगों की नजरों में आए.
 
मदद के लिए रहे तैयार
दफ्तर में ज्यादातर लोग अपने साथियों के काम में हाथ बंटाने से जी चुराते हैं. लेकिन अगर आप अच्छा इन्क्रीमेंट चाहते हैं तो हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहें. इससे बॉस की नजरों में आपकी छवि अच्छी होगी. टीम वर्क बेहद होता अहम है और जो लोग एक साथ काम नहीं करते हैं उनकी वजह से खामियाजा पूरे डिपार्टमेंट को भुगतना पड़ता है, इसलिए हमेशा अपनी टीम के अहम सदस्य बने रहने के लिए कभी-कभार अपने साथियों का काम करने में कोई बुराई नहीं है.

न आए दूसरों की बातों में
पूरा साल एक कर्मचारी इस आस में काम करता है कि उसे 10 से 20 प्रतिशत का अप्रेजल मिले, लेकिन कई बार ऑफिस की दोस्ती इस राह में बाधा बनकर खड़ी हो जाती है. इसलिए कभी भी अपनी ऑफिस फ्रेंडशिप को काम के बीच में न लाएं और न ही दूसरों की इधर-उधर की बातों में आएं. बस अपना काम पूरी ईंमानदारी से करें और मौका मिलने पर हर एक सुनहरे अवसर का पूरा फायदा उठाए.
 
जॉब्‍स की और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Promotion Time, Promotion Tips, Promotion, Promotions, Tips For Promotion, Increment, Increment Tips, Increments, Career Tips, Boss, Salary Hike, Salary Hike Expectation, Salary, सैलरी, सैलरी में इजाफा, प्रमोशन, प्रमोशन टिप्स, करियर ट्रिक्स, करियर टिप्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com