विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2016

आठवीं कक्षा के बाद किए गए आईटीआई कोर्स माने जाएंगे दसवीं के बराबर

आठवीं कक्षा के बाद किए गए आईटीआई कोर्स माने जाएंगे दसवीं के बराबर
नयी दिल्ली: आठवीं कक्षा के बाद किए गए आईटीआई कोर्स को दसवीं के बराबर माना जाएगा ताकि छात्र अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकें।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बताया कि गुरुवार को राष्ट्रीय कौशल परिषद की पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित थे।

फडणवीस ने कहा कि इस कदम से छात्रों की पढ़ाई में गतिशीलता आएगी।

इसी तरह दसवीं के बाद किए गए आईटीआई कोर्स को भी बारहवीं के बराबर माना जाएगा।

फडणवीस ने कहा जिस तरह कौशल विकास संस्थान बढ़ रहे हैं उनके लिए यूजीसी के दिशा-निर्देशों में बदलाव करने की जरूरत है, क्योंकि विशेष विश्वविद्यालयों की जरूरतें नियमित विश्वविद्यालयों से अलग होती हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि जो छात्र इस कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेते हैं उनको मुद्रा योजना जैसी योजनाओं के तहत आसानी से रिण भी मुहैया करवाया जाना चाहिए।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Class VIII, ITI Courses, National Skill Council, Xth Standard, Prime Minister Narendra Modi, Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis, आठवीं कक्षा, आईटीआई कोर्स, दसवीं, छात्र
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com