विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2016

टेरी यूनिवर्सिटी के गुवाहाटी, हैदराबाद कैंपस में जल्द होगी PhD प्रोग्राम की शुरुआत

टेरी यूनिवर्सिटी के गुवाहाटी, हैदराबाद कैंपस में जल्द होगी PhD प्रोग्राम की शुरुआत
नई दिल्ली: टेरी विश्वविद्यालय की कुलपति लीना श्रीवास्तव ने कहा है कि विश्वविद्यालय निकट भविष्य में अपने गुवाहाटी और हैदराबाद में बनने वाले परिसरों में पीएचडी कार्यक्रम की शुरुआत कर सकता है।

विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह से इतर लीना ने कहा, ‘‘इन दोनों जगहों पर हम मौजूदा संस्थानों का इस्तेमाल करते हुए और उनके साथ साझेदारी विकसित करके पीएचडी कार्यक्रम जल्द शुरू कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि टेरी विश्वविद्यालय के हैदराबाद परिसर में अक्षय ऊर्जा पर ध्यान दिया जाएगा वहीं गुवाहाटी परिसर में जैवप्रौद्योगिकी, टिकाऊ संसाधन और कृषि तथा संबंधित गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित रहेगा।

दोनों परिसरों में बुनियादी संरचना के संबंध में कुलपति ने कहा कि गुवाहाटी में मूलभूत ढांचा 2018 की शुरूआत में बनकर तैयार हो सकता है वहीं हैदराबाद में थोड़ा और समय लग सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टेरी विश्वविद्यालय, पीएचडी, TERI University, Doctoral Programme, Phd, Research In Environment And Sustainability
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com