डीएवी ग्रुप के स्कूलों में होगा टाटा क्लासएज का इस्तेमाल

टाटा क्लासएज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीरव खंभाटी ने कहा, हमें देश के सबसे बेहतरीन स्कूलों के साथ जुड़कर बहुत गर्व महसूस हो रहा है और डीएवी समूह द्वारा हमारी काबिलियत में विश्वास जताए जाने से हम बेहद खुश हैं.

डीएवी ग्रुप के स्कूलों में होगा टाटा क्लासएज का इस्तेमाल

नई दिल्ली: डीएवी कॉलेज प्रबंधन समिति ने देशभर में अपने 900 से ज्यादा डीएवी पब्लिक/मॉडल स्कूलों में कक्षाओं को टेक्नोलॉजी से लैस बनाने के लिए चयन प्रक्रिया के बाद टाटा क्लासएज को इस्तेमाल करने का फैसला किया है. समूह ने यह जानकारी दी है. एक बयान में डीएवी समूह ने कहा कि वह देश में सबसे बड़ी गैर-सरकारी शैक्षिक सोसायटी है, जो देश भर में 900 से ज्यादा शैक्षिक संस्थानों का संचालन कर रही है.

समूह के स्कूलों में 60,000 से ज्यादा लोग कार्यरत हैं और 20 लाख से अधिक बच्चे हर साल शिक्षा प्राप्त करते हैं. डीएवी संस्थान पिछले करीब 16 वर्षो से स्मार्ट क्लासरूम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. टाटा क्लासएज का देश भर की 20,000 से अधिक कक्षाओं में इस्तेमाल किया जा रहा है और यह मजबूत आधार के साथ देश में टेक्नोलॉजी दक्ष एजुकेशनल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली अग्रणी कंपनी है.
 


डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली अध्यक्ष पूनम सूरी ने कहा, यह साझेदारी बिलकुल फिट बैठती है. दोनों ही संगठनों का नैतिक मूल्यों के साथ देश की सेवा करने का लंबा इतिहास है. हमारा मानना है कि टाटा क्लासएज का मल्टीपल लर्निग एक्सपीरियंस (एमएलईएक्स) समग्र और संपूर्ण है. इस पहल से निश्चित तौर पर कक्षाओं में चल रही पाठन प्रक्रिया सशक्त बनेगी. हमारी हमेशा से यही कोशिश रही है कि हमारे संस्थान उपलब्ध आधुनिक आईसीटी (इंटरेक्टिव कम्युनिकेशन टेक्नीक) को अपनाते रहें.
  टाटा क्लासएज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीरव खंभाटी ने कहा, हमें देश के सबसे बेहतरीन स्कूलों के साथ जुड़कर बहुत गर्व महसूस हो रहा है और डीएवी समूह द्वारा हमारी काबिलियत में विश्वास जताए जाने से हम बेहद खुश हैं. देश भर में ऐसे प्रगतिशील स्कूलों के साथ हमारी मजबूत साझेदारी ने हमें आधुनिक कक्षाओं की टेक्नोलॉजी संबंधी जरूरतों को समझने में मदद की है. डीएवी समूह के साथ यह साझेदारी हमें व्यापक स्तर पर न सिर्फ बड़ी संख्या में छात्रों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने में मदद करेगी बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का उपयोग करने की हमारी कोशिशों में भी अग्रणी बनाए रखेगी.

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से इनपुट


 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com