Tamil Nadu Class 12th Exam 2021 Postponed: कोरोना के मामलों को हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने रविवार को 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणी की. इसके साथ ही सरकार ने प्रत्येक रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने और 20 अप्रैल से रात 10 बजे से तड़के चार बजे तक तक रात्रि कर्फ्यू लगाने की भी घोषणा की.
राज्य में कोविड-19 हालात की समीक्षा के लिये यहां मुख्यमंत्री पलानीस्वामी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सरकार ने ये घोषणाएं कीं.
एक आधिकारिक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं, लेकिन प्रैक्टिकल परीक्षाएं योजना के अनुसार कराई जाएंगी.
बता दें कि सरकार ने 3 मई से 21 मई के बीच 12वीं की परीक्षाएं कराने की योजना बनाई थी. लेकिन अब परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.
वहीं, रात्रि कर्फ्यू के दौरान ऑटोरिक्शा और टैक्सी समेत निजी और सार्वजनिक परिवहन पर पाबंदी रहेगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं