विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2019

NASA जाएगी नेशनल स्पेस साइंस कंटेस्ट जीतने वाली 10वीं की छात्रा

तमिलनाडु की 10वीं की एक छात्रा को नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) जाने का मौका मिला है.

NASA जाएगी नेशनल स्पेस साइंस कंटेस्ट जीतने वाली 10वीं की छात्रा
तसनेम नेशनल स्पेस साइंस कंटेस्ट 2019 की तीन विजेताओं में एक हैं.
नई दिल्ली:

तमिलनाडु की 10वीं की एक छात्रा को नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) जाने का मौका मिला है. कक्षा 10 में पढ़ने वाली जे.धान्या तसनेम NASA की यात्रा और अंतरिक्ष यात्रियों से बात करने के लिए तैयार हैं. अमेरिका स्थित ऑनलाइन ट्यूटरिंग व शैक्षिक भ्रमण सेवा कंपनी गो4गुरु के मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, जे. धन्या अक्टूबर के पहले हफ्ते में नासा जाएंगी. वह मदुरै में महात्मा गांधी मांटेसरी मैट्रिक हायर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा हैं.

तसनेम नेशनल स्पेस साइंस कंटेस्ट 2019 की तीन विजेताओं में एक हैं. यह एक ऑनलाइन साइंस एप्टीट्यूट एंड जनरल नॉलेज टेस्ट है. इसका आयोजन इस साल की शुरुआत में गो4गुरु ने किया था. 

प्रतियोगिता के दो अन्य विजेता-साई पुजीता व अभिषेक शर्मा है. पुजीता, भाष्यम ग्रुप ऑफ स्कूल से हैं और शर्मा जिंदल विद्या मंदिर, अलीबाग महाराष्ट्र में पढ़ते हैं. गो4गुरु ने यहां मंगलवार को नेशनल स्पेस साइंस कंटेस्ट 2020 लांच किया.

अन्य खबरें
IIT गुवाहाटी के स्टूडेंट्स की बड़ी सफलता, लैब में बनाया मांस
बिहार पुलिस एकेडमी के डीजी ने बताया सिविल परीक्षा को पास करने का मंत्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com