
आज स्वामी विवेकानंद की 116वीं पुण्यतिथि है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आज स्वामी विवेकानंद की 116वीं पुण्यतिथि है.
स्वामी विवेकानंद को दुनिया भर में युवाओं के लिए एक मिसाल माना जाता है.
स्वामी विवेकानंद ने लोगों को जीवन जीने की कला सिखाई है.
बच्चों की सफलता के लिए बेहद जरूरी हैं स्वामी विवेकानंद के ये प्रमुख विचार
1. खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है.
2. ब्रह्मांड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं. वो हमी हैं जो अपनी आंखों पर हाथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार है.
3. जब तक जीना, तब तक सीखना, अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है.
4. किसी की निंदा न करें. अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, तो जरूर बढाएं. अगर नहीं बढ़ा सकते तो अपने हाथ जोड़िए, अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिये और उन्हें उनके मार्ग पे जाने दीजिए.
5. जब लोग तुम्हे गाली दें तो तुम उन्हें आशीर्वाद दो. सोचो, तुम्हारे झूठे दंभ को बाहर निकालकर वो तुम्हारी कितनी मदद कर रहे हैं.
6. ज्ञान स्वयं में वर्तमान है, मनुष्य केवल उसका आविष्कार करता है.
7. जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पर विश्वास नहीं कर सकते.
जीने की राह बताते हैं स्वामी विवेकानंद के ये प्रमुख विचार...
8. हम जितना ज्यादा बाहर जाएं और दूसरों का भला करें, हमारा ह्रदय उतना ही शुद्ध होगा और परमात्मा उसमे बसेंगे.
9. तुम्हें अंदर से बाहर की तरफ विकसित होना है. कोई तुम्हें पढ़ा नहीं सकता, कोई तुम्हें आध्यात्मिक नहीं बना सकता. तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरू नहीं है.
10. दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सुनो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं