महिला को फिजिक्स में मिला जीरो, Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने की जमकर तारीफ, जानिए वजह

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundai Pichai) ने ट्विटर पर एक महिला की तारीफ की जिसे क्वांटम फिजिक्स में जीरो नंबर मिले हैं.

महिला को फिजिक्स में मिला जीरो, Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने की जमकर तारीफ, जानिए वजह

Google के सीईओ सुंदर पिचाई

नई दिल्‍ली:

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundai Pichai) ने ट्विटर पर एक महिला की तारीफ की जिसे कुछ साल पहले क्वांटम फिजिक्स (Quantum Physics) में जीरो नंबर मिले थे. Sarafina Nance नाम की एक महिला की प्रेरणादायक कहानी ने सुंदर पिचाई का ध्यान खीचा. सराफिना नेंस ने ट्वीट कर लिखा, ''4 साल पहले मुझे क्वांटम फिजिक्स परीक्षा में 0 मिला. मैं अपने प्रोफेसर से मिली, मुझे डर था कि मुझे अपना मुख्य विषय फिजिक्स बदलना होगा. आज, मैं एक शीर्ष स्तरीय एस्ट्रोफिजिक्स पीएचडी प्रोग्राम का हिस्सा हूं और 2 पेपर प्रकाशित कर चुकी हूं. STEM सभी के लिए कठिन है- ग्रेड का मतलब यह नहीं है कि आप इसे करने में सक्षम नहीं है.''

Sarafina Nance के इस ट्वीट को रिट्वीट कर सुंदर पिचाई ने लिखा, ''बिल्कुल सही कहा और बेहद प्रेरणादायक है'' सुंदर पिचाई को रिप्लाई करते हुए महिला ने उन्हें धन्यवाद कहा.

एक दिन पहले ही किए गए महिला के इस ट्वीट पर 59 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और उनके ट्वीट को 10 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है.

सराफिना की इस कहानी को पढ़ने के बाद उनकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है.

अन्य खबरें
कौन हैं लेफ्टिनेंट शिवांगी जो बनेंगी भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट
21 साल के मयंक प्रताप सिंह बने भारत के सबसे कम उम्र के जज

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com