विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2022

भीषण गर्मी के कारण पश्चिम बंगाल के सरकारी स्कूलों में समर वेकेशन आगे बढ़ी

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य द्वारा संचालित और राज्य द्वारा सहायता प्राप्त स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां ‘‘भीषण गर्मी’’ के कारण 26 जून तक 10 और दिनों के लिए बढ़ा दी है. प्रधान सचिव (Education) मनीष जैन ने जानकारी दी.

भीषण गर्मी के कारण पश्चिम बंगाल के सरकारी स्कूलों में समर वेकेशन आगे बढ़ी
भीषण गर्मी के कारण पश्चिम बंगाल के सरकारी स्कूलों में समर वेकेशन आगे बढ़ी
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने राज्य द्वारा संचालित और राज्य द्वारा सहायता प्राप्त स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां (Summer Vacation in School)‘‘भीषण गर्मी'' के कारण 26 जून तक 10 और दिनों के लिए बढ़ा दी है. प्रधान सचिव (Education) मनीष जैन ने सोमवार को एक अधिसूचना में कहा कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भीषण गर्मी के कारण स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा करने के संबंध में सक्षम प्राधिकार ने गर्मियों की छुट्टियों की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है क्योंकि गर्मी और उमस के कारण कुछ लोंगों की मौत होने के मामले सामने आए हैं.''

यह नोटिस पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड को जारी किया गया है. स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां गर्मी और उमस के कारण अप्रैल मध्य से शुरू है. पानीहाटी में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरन तीन बुजुर्ग श्रद्धालुओं की गर्मी के कारण मौत होने के एक दिन बाद यह नोटिस जारी किया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com