विज्ञापन
Story ProgressBack

Success Mantra: जेईई एडवांस्ड 2024 टॉपर वेद लाहोटी, सोशल मीडिया से दूरी और सेल्फ स्टडी से मिलती है कामयाबी

JEE Advanced 2024 Topper Ved Lahoti : जेईई एडवांस्ड में इंदौर के वेद लाहोटी ने टॉप किया है. हालांकि उन्होंने आईआईटी जेईई की तैयारी एक कोचिंग इंस्टीट्यूट से की , लेकिन कहा कि सफलता के लिए सेल्फ स्टडी और सोशल मीडिया से दूरी बेहद जरूरी है.

Read Time: 3 mins
Success Mantra: जेईई एडवांस्ड 2024 टॉपर वेद लाहोटी, सोशल मीडिया से दूरी और सेल्फ स्टडी से मिलती है कामयाबी
Success Mantra: जेईई एडवांस्ड 2024 टॉपर वेद लाहोटी
नई दिल्ली:

JEE Advanced 2024 Topper Ved Lahoti Success Mantra: जेईई एडवांस्ड 2024 यानी ज्वाइंस एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड (JEE Advanced Result 2024) के नतीजे कल घोषित कर दिए गए, जिसमें आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. दूसरे स्थान पर आईआईटी दिल्ली जोन के आदित्य और तीसरे स्थान पर आईआईटी मद्रास जोन के भोगलपल्ली संदेश हैं. जेईई एडवांस्ड में टॉप करने वाले वेद लाहोटी से जब पीटीआई ने उनकी सफलता का मंत्र पूछा तो उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से दूरी और सेल्फ स्टडी से उन्हें यह सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि मैंने रोजाना तीन से चार घंटे सेल्फ स्टडी करता था और रेगुलर परीक्षाओं में 332-340 अंक हासिल किए. इसलिए, मैं आश्वस्त था. वेद ने कहा कि चूंकि परीक्षा टेस्ट पेपर की तुलना में थोड़ा आसान थी, इसलिए मैं सफल हो गया. मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी लाहोटी ने राजस्थान के कोटा में एक कोचिंग केंद्र से पढ़ाई की है. 

JEE Advanced 2024 Result: जेईई एडवांस्ड में वेद लाहोटी ने किया टॉप, 360 में से 355 अंक प्राप्त करके ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की 

टॉप 10 में चार आईआईटी मद्रास से

इस साल जेईई एडवांस्ड 2024 में टॉप 10 स्थान हासिल करने वाले अभ्यर्थियों में से चार आईआईटी मद्रास से हैं.
आईआईटी मद्रास जोन से सबसे अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इसके बाद आईआईटी दिल्ली जोन और आईआईटी बॉम्बे जोन हैं. शीर्ष 500 सफल अभ्यर्थियों में से 145 आईआईटी मद्रास जोन के हैं, इसके बाद 136 आईआईटी बॉम्बे जोन से और 122 आईआईटी दिल्ली जोन के हैं.

JEE Advanced 2024 कटऑफ कैसे तैयार की जाती है, क्या जनरल, ईडब्ल्यूएस, SC, ST के लिए अलग होता है Cut-offs 

लड़कियों में द्विजा धर्मेशकुमार टॉप पे

इस बार परीक्षा आयोजित करने वाले आईआईटी मद्रास के अनुसार, आईआईटी बंबई जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल को 360 में 322 अंक मिले और वह छात्राओं में शीर्ष स्थान पर रहीं, वहीं देशभर में वह सातवें स्थान पर रहीं.

1,80,200 अभ्यर्थी शामिल 

आईआईटी-जेईई एडवांस्ड में दोनों परीक्षा में कुल 1,80,200 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 48,248 उत्तीर्ण हुए। कुल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में 7,964 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. रैंक सूची में शामिल होने के मानदंड को समझाते हुए, आईआईटी मद्रास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'कुल अंकों की गणना गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान में प्राप्त अंकों के योग के रूप में की जाएगी. रैंक सूची में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को विषयवार और कुल योग्यता अंकों को पूरा करना होगा.”

MHT CET Result 2024: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट की तारीख रीवाइज्ड, नतीजे इस तारीख तक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
JEE Advanced 2024 Result: जेईई एडवांस्ड में वेद लाहोटी ने किया टॉप, 360 में से 355 अंक प्राप्त करके ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की 
Success Mantra: जेईई एडवांस्ड 2024 टॉपर वेद लाहोटी, सोशल मीडिया से दूरी और सेल्फ स्टडी से मिलती है कामयाबी
JKBOSE 10th Result 2024: जम्मू और कश्मीर बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट डेट पर बड़ी अपडेट, नतीजे इसी हफ्ते
Next Article
JKBOSE 10th Result 2024: जम्मू और कश्मीर बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट डेट पर बड़ी अपडेट, नतीजे इसी हफ्ते
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;