विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2024

अगले सत्र से छात्रों को दो बार बोर्ड परीक्षा में दो बार बैठने का मौका मिलेगा: धर्मेंद्र प्रधान

Board Exam 2024: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने फिर कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र यानी 2025-26 से छात्रों को साल में दो बार बोर्ड परीक्षा देने का मौका मिलेगा. प्रधान ने छात्रों से पूछा कि क्या वे इस फैसले से खुश हैं...

अगले सत्र से छात्रों को दो बार बोर्ड परीक्षा में दो बार बैठने का मौका मिलेगा: धर्मेंद्र प्रधान
स्टूडेंट को 2025-26 से 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में दो बार बैठने का मिलेगा मौका
नई दिल्ली:

Board Exam 2024: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने फिर कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र यानी 2025-26 से छात्रों को साल में दो बार बोर्ड परीक्षा देने का मौका मिलेगा. सोमवार को छत्तीसगढ़ में पीएम एसएचआरआई (प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) योजना शुरू करने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 से छात्रों को साल में दो बार 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने का विकल्प मिलेगा. इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के पढ़ाई के तनाव को कम करना है, जो नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के उद्देश्यों में से एक है.

Board Exams 2024: साल में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षा, कक्षा 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों को पढ़नी होंगी दो भाषाएं : केंद्र

एनईपी 2020 के तहत केंद्र की योजना पर प्रधान ने कहा कि 2025-26 शैक्षणिक सत्र से छात्रों को 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में दो बार बैठने का मौका मिलेगा. छत्तीसगढ़ में पीएम एसएचआरआई योजना के तहत राज्य के 211 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा. हर साल स्कूल में 10 दिन बिना बैग के शुरू करने की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए, मंत्री ने छात्रों को अन्य गतिविधियों के अलावा कला, संस्कृति और खेल से जोड़ने पर जोर दिया. यह समारोह रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित किया गया था. प्रधान ने समारोह में उपस्थित छात्रों से पूछा कि क्या वे इस फैसले से खुश हैं, और उन्हें दोनों परीक्षाओं में उपस्थित होने के बाद प्राप्त सर्वोत्तम अंकों को अपने पास रखना होगा.

पिछले साल की थी घोषणा

बता दें कि पिछले साल अगस्त में शिक्षा मंत्रालय ने साल में दो बार बोर्ड परीक्षा होने की घोषणा की थी. पिछले साल अगस्त में शिक्षा मंत्रालय ने घोषणा की थी, नए पाठ्यक्रम ढांचे (NCF) के अनुसार, छात्रों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पर्याप्त समय और अवसर सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड परीक्षाएं साल में कम से कम दो बार आयोजित की जाएंगे. इससे उन्हें सर्वश्रेष्ठ स्कोर बरकरार रखने का विकल्प भी मिलेगा.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्र इस साल से दो बार बोर्ड परीक्षा में लेंगे भाग, पूरी जानकारी यहां

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा 

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "एनईपी के माध्यम से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का दृष्टिकोण छात्रों को तनाव मुक्त रखना, उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से समृद्ध करना, छात्रों को संस्कृति से जोड़े रखना और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है. यह 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का सूत्र है." 

पिछली सरकार 

प्रधान ने राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि शिक्षा उनकी प्राथमिकता नहीं थी, लेकिन भाजपा के सत्ता में आने और पिछले साल दिसंबर में नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साई के पदभार संभालने के बाद प्रमुख क्षेत्र को अत्यधिक महत्व मिला है.

211 स्कूल अपग्रेड होंगे

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम एसएचआरआई योजना के पहले चरण में, छत्तीसगढ़ में 211 स्कूलों (193 प्राथमिक स्तर और 18 माध्यमिक) को 'हब एंड स्पोक' मॉडल पर अपग्रेड किया जाएगा, जिनमें से प्रत्येक पर 2 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. मॉडल के तहत, मेंटर संस्थान, जिसे 'हब' कहा जाता है, केंद्रीकृत होगा और आत्म-सुधार के लिए मेंटी को प्रदान की गई सेवाओं के माध्यम से, 'स्पोक' की माध्यमिक शाखाओं के माध्यम से मेंटी संस्था का मार्गदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी. प्रधान ने कहा, छत्तीसगढ़ के स्कूल और उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के अनुरोध के अनुसार, योजना के अगले चरण में अधिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों को शामिल किया जाएगा.

CBSE Board Exam 2024: इस साल से बदला सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का पैटर्न और रिजल्ट का प्रारूप, अब नो डिविजन, नो टॉपर

2036 ओलंपिक खेल

उन्होंने कहा कि भारत 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए दावेदारी करेगा और उन्हें उम्मीद है कि चार साल में होने वाले इस आयोजन में देश के लिए 10 प्रतिशत पदक छत्तीसगढ़ के एथलीटों से आने चाहिए और इसकी तैयारी इसी साल से शुरू होनी चाहिए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com