Stephen Hawking: स्टीफन हॉकिंग के 10 शानदार कोट्स
नई दिल्ली:
स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में आज निधन हो गया. वैज्ञानिक हॉकिंग को ब्लैक होल और रिलेटिविटी के सिद्धांत के लिए अपने महान कार्य के लिए जाना जाता है. 8 जनवरी 1942 में ऑक्सफोर्ड में जन्मे हॉकिंग को 1963 को 21 साल की उम्र में ही एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस नाम की बीमारी हो गई, जो मोटर न्यूरोन बीमारी का एक प्रकार है. यह एक लाइलाज बीमारी है, जिस वजह से स्टीफन का पूरा शरीर पैरालाइज था. इसी वजह से वो हमेशा व्हीलचेयर पर ही रहते थे. उनके दिमाग के अलावा शरीर का कोई भी अंग काम नहीं करता था. इस अवस्था के बावजूद उन्होंने अपने जीवन में 12 डिग्रियां हासिल की और 'अ ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम' नाम की बेस्टसेलर किताब भी लिखी. यहां जानें उनके 10 शानदार कोट्स, जो बताएंगे कि स्टीफन जीवन को किस तरह देखते थे.
स्टीफन हॉकिंग का हुआ निधन, जानें उनसे जुड़ी 5 खास बातें
1. बुद्धिमत्ता बदलाव को अपनाने में ही है - स्टीफन हॉकिंग
2. लोगों के पास आपके लिए आपके लिए वक्त नहीं होगा अगर आप हमेशा गुस्सा या शिकायत करेंगे - स्टीफन हॉकिंग
3. मैं मौत से नहीं डरता, लेकिन मुझे मरने की कोई जल्दी नहीं. मुझे अभी बहुत काम करना है - स्टीफन हॉकिंग
'सेक्स पर इतना दिखावा क्यों' जैसी बात कहने वाले खुशवंत सिंह के 6 शानदार Quotes
4. लाखों सालों से इंसान जानवरों की तरह जी रहा था. और फिर कुछ हुआ जिससे हमारी कल्पनाशक्ति जागी. हमने बोलना और सुनना दोनों सीखा - स्टीफन हॉकिंग
5. काम से हमें जीवन का उद्देश्य मिलता है इसके बिना लाइफ कुछ नहीं - स्टीफन हॉकिंग
Google Doodle Kamala Das: बोल्ड शब्दों में पन्नों पर उतारी अपने और पति के संबंधों की कहानी, ऐसी थी उनकी 'My Story'
6. जो लोग अपने I.Q के बारे में डींगे हांकते हैं वो लूजर होते हैं - स्टीफन हॉकिंग
7. भगवान शायद हो, लेकिन विज्ञान हमें बिना ब्रह्मांड के निर्माता के इसे समझने में मदद कर सकता है - स्टीफन हॉकिंग
8. लाइफ बहुत दुखी होगी अगर हम फनी नहीं होंगे - स्टीफन हॉकिंग
9. महिलाएं पूरी तरह से रहस्य से भरी हुई हैं - स्टीफन हॉकिंग
10. मेरा मानना है कि चीज़े खुद को असंभव नहीं बना सकती - स्टीफन हॉकिंग
देखें वीडियो - नागपुर : उम्र सिर्फ 11 साल, आईक्यू आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग्स के बराबर!
स्टीफन हॉकिंग का हुआ निधन, जानें उनसे जुड़ी 5 खास बातें
1. बुद्धिमत्ता बदलाव को अपनाने में ही है - स्टीफन हॉकिंग
2. लोगों के पास आपके लिए आपके लिए वक्त नहीं होगा अगर आप हमेशा गुस्सा या शिकायत करेंगे - स्टीफन हॉकिंग
3. मैं मौत से नहीं डरता, लेकिन मुझे मरने की कोई जल्दी नहीं. मुझे अभी बहुत काम करना है - स्टीफन हॉकिंग
'सेक्स पर इतना दिखावा क्यों' जैसी बात कहने वाले खुशवंत सिंह के 6 शानदार Quotes
4. लाखों सालों से इंसान जानवरों की तरह जी रहा था. और फिर कुछ हुआ जिससे हमारी कल्पनाशक्ति जागी. हमने बोलना और सुनना दोनों सीखा - स्टीफन हॉकिंग
5. काम से हमें जीवन का उद्देश्य मिलता है इसके बिना लाइफ कुछ नहीं - स्टीफन हॉकिंग
Google Doodle Kamala Das: बोल्ड शब्दों में पन्नों पर उतारी अपने और पति के संबंधों की कहानी, ऐसी थी उनकी 'My Story'
6. जो लोग अपने I.Q के बारे में डींगे हांकते हैं वो लूजर होते हैं - स्टीफन हॉकिंग
7. भगवान शायद हो, लेकिन विज्ञान हमें बिना ब्रह्मांड के निर्माता के इसे समझने में मदद कर सकता है - स्टीफन हॉकिंग
8. लाइफ बहुत दुखी होगी अगर हम फनी नहीं होंगे - स्टीफन हॉकिंग
9. महिलाएं पूरी तरह से रहस्य से भरी हुई हैं - स्टीफन हॉकिंग
10. मेरा मानना है कि चीज़े खुद को असंभव नहीं बना सकती - स्टीफन हॉकिंग
देखें वीडियो - नागपुर : उम्र सिर्फ 11 साल, आईक्यू आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग्स के बराबर!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं