विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2016

अब ऑनलाइन होगी CGL परीक्षा, SSC ने एग्जाम के पैटर्न में भी किए कई बदलाव

अब ऑनलाइन होगी CGL परीक्षा, SSC ने एग्जाम के पैटर्न में भी किए कई बदलाव
नयी दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा ( Combined Graduate Level Examination - CGLE ) को ऑनलाइन आयोजित करने का निर्णय लिया है। एसएससी ने कदाचार को रोकने और परीक्षा को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए यह फैसला किया है।

इसके अलावा आयोग ने परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया है और पहली बार इसमें वर्णनात्मक भाग (निबंध लेखन) को शामिल किया है।

ये भी पढ़ें: अब कैरेक्टर सर्टिफिकेट के इंतजार में नहीं रुकेगी सरकारी नौकरी की नियुक्ति

सीजीएलई के माध्यम से प्रत्येक वर्ष सैकड़ों परीक्षार्थियों का चयन, खुफिया ब्यूरो में असिस्टेंट और इनकम टैक्स में इंस्पेक्टर समेत केंद्रीय सरकार की कई तरह की मध्य-स्तर की नौकरियों के लिए होता है।

एएसएससी के प्रमुख असीम खुराना ने कहा, ‘‘यह निर्णय किया गया है कि सजीएलई को ऑप्टिकल मार्क रेकग्निशन (ओएमआर) की  जगह ऑनलाइन तरीके से आयोजित किया जाएगा। यह एक ऐतिहासिक निर्णय है जिससे परीक्षा प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता आयेगी।’’ 

यहां भी अवसर: डिस्टेंस लर्निंग मोड से करें जामिया मिलिया इस्लामिया से कोर्स, आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त

सीजीएलई 2016 के लिए आवेदन करने वाले करीब 38 लाख उम्मीदवारों को नये पैटर्न के तहत परीक्षा देनी होगी जो कि अगले दो महीनों में आयोजित होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
अब ऑनलाइन होगी CGL परीक्षा, SSC ने एग्जाम के पैटर्न में भी किए कई बदलाव
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com