विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2017

DU Admission 2017: सेंट स्टीफन कॉलेज ने जारी की पहली कट-ऑफ लिस्ट

St Stephens College cut off 2017: पॉपुलर कोर्स इंग्लिश की कटऑफ साइंस स्टूडेंट्स के लिए 98, कॉमर्स के लिए 98.5 और ह्यूमेनिटीज के लिए 97.5 निर्धारित की गई है.

DU Admission 2017: सेंट स्टीफन कॉलेज ने जारी की पहली कट-ऑफ लिस्ट
St Stephens College cut off 2017 का ऐलान
St Stephens College cut off 2017: दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित कॉलेज सेंट स्टीफन ने अकादमिक सत्र 2017-18 के लिए अपनी पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. विद्यार्थी कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट www.ststephens.edu पर जाकर कटऑफ मार्क्स देख सकते हैं. कॉलेज की पहली कट-ऑफ लिस्ट छात्रों के लिए थोड़ी राहत लेकर आई है. बीए प्रोग्राम कोर्स की कटऑफ साइंस स्टूडेंट्स के लिए 96.5, कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए 97 और ह्यूमेनिटीज स्टूडेंट्स के लिए 95 रखी गई गई है. 

पॉपुलर कोर्स इंग्लिश की कटऑफ साइंस स्टूडेंट्स के लिए 98, कॉमर्स के लिए 98.5 और ह्यूमेनिटीज के लिए 97.5 निर्धारित की गई है. एडमिशन के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के इंग्लिश कोर में 90 प्रतिशत या इलेक्टिव इंग्लिश में 85 प्रतिशत अंक होना जरूरी है. 

इकोनॉमिक्स के लिए कॉमर्स स्टूडेंट्स को 98.5 प्रतिशत, ह्यूमेनिटीज 97.5 प्रतिशत और साइंस स्टूडेंट्स को 97.5 प्रतिशत चाहिए. एडमिशन के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार के मैथ्स में 90 प्रतिशत अंक जरूरी है. 

मैथ्स में एडमिशन के लिए साइंस व कॉमर्स स्टूडेंट्स को 97 प्रतिशत, ह्यूमेनिटीज को 96 प्रतिशत मार्क्स चाहिए. हिस्ट्री की कट ऑफ  97 (साइंस), 97.75 (कॉमर्स) और 96 (ह्यूमेनिटीज) रखी गई है. 

बीएससी कोर्स की कटऑफ 95 प्रतिशत से ऊपर रही है. 

अन्य कोर्स की कटऑफ इस प्रकार है - 
बीए फिलॉस्फी - 97 (कॉमर्स), 95.5 (साइंस), 95 (ह्यूमेनिटीज)
बीए संस्कृत - 70 (सभी स्ट्रीम्स के लिए)
बीएससी केमिस्ट्री - 96.33 (पीसीएम)
बीएससी फिजिक्स - 96.66 (पीसीएम)
बीएससी प्रोग्राम (पीसीएम) - 95 (पीसीएम)
बीएससी प्रोग्राम (मैथ्स, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस) - 95.66 (पीसीएम या फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस और मैथ्स)

हालांकि सेंट स्टीफन दिल्ली यूनिवर्सिटी के तहत ही आता है लेकिन इसकी एक अलग दाखिला प्रक्रिया है. इंटरव्यू लिस्ट 15 जून को जारी की जाएगी. इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट विद्यार्थियों के लिए एक एप्टीट्यूड टेस्ट भी आयोजित होगा. 

पूरी कट-ऑफ देखने के लिए यहां क्लिक करें 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com