विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2017

SSC ने जारी किया अपर डिविजन ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2016 का रिजल्ट

SSC ने जारी किया अपर डिविजन ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2016 का रिजल्ट
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपर डिविजन ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2016 के पेपर नं-1 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसी पेपर में प्राप्तांक के आधार पर पेपर नं- 2 का मूल्यांकन होगा.

एसएससी ने 3 दिसंबर, 2016 से 31 दिसंबर, 2016 के बीच अपर डिविजन ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन आयोजित किया था. ये परीक्षा भारत सरकार के निम्न विभागों के लिए आयोजित की गई थी- 
सेंट्रल सेक्रेटेरिएट क्लेरिकल सर्विस
आर्म्ड फोर्सेज हेडक्वार्टर क्लेरिकल सर्विस
रेलवे बोर्ड सेक्रेटेरिएट क्लेरिकल सर्विस
सेंट्रल हिंदी डायरेक्टोरेट
इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया क्लेरिकल सर्विस
सेंट्रेल विजिलेंस कमिशन
विदेश मंत्रालय 
सेंट्रेल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (पीबी)
पर्यावरण एवं वन मंत्रालय 

परीक्षा में कुल 273 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. रिजल्ट के साथ एसएससी ने मार्क्स भी जारी कर दिए हैं. 

यूं करें चेक रिजल्ट 
- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://ssc.nic.in पर जाएं 
- Result टैब पर क्लिक करें 
- 'Departmental Exams' के टैब पर क्लिक करें. 
- 'Upper Division Grade Limited Departmental Competitive Examination, 2016 . Declaration of result of Paper-1 for evaluation of Paper-II' के सामने रिजल्ट और मार्क्स दोनों ऑप्शन हैं. रिजल्ट के नीचे click here पर क्लिक करने पर परीक्षा परिणाम आपकी स्क्रीन पर होगा और मार्क्स के नीचे click here पर क्लिक करने पर आपका स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
SSC Upper Division Grade, Limited Departmental Competitive Examination 2016, Ssc Results Of Paper 1, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), अपर डिविजन ग्रेड, सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com