
SSC CHSL Tier 1 के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) मार्च 2018 में हुई SSC CHSL Tier 1 परीक्षा के नतीजे आज शाम घोषित करेगा. इस बार कुल 63,49,545 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 26,51,962 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. परीक्षाएं 4 मार्च 2018 से 28 मार्च 2018 तक आयोजित की गईं थीं. परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in और www.ssconline.nic.in पर जारी किया जाएगा.
CBSE के अलावा SSC, MPPCS, UPPCS, BPSC, HSSC, RRB भी ज़रूरी मुद्दे हैं...
वहीं, दूसरी तरफ SSC ने हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर ट्रांसलेटर और हिन्दी प्राध्यापक पद के लिए हुई कम्बाइंड रिक्रूटमेंट परीक्षा 2017 (पेपर-II) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इन पदों पर कुल 323 उम्मीदवारों का चयन किया गया है.
आपको बता दें कि SSC CHSL 2016 का फाइनल रिजल्ट फरवरी 2018 में घोषित किया गया था. Tier 1 का रिजल्ट 2 जून 2017 को आया था. कुल 3057993 उम्मीदवारों में से 53201 उम्मीदवारों का चयन हुआ था. कुल पासिंग पर्सेंटेज 1.74 फीसदी था.
अब SSC CHSL 2017 tier 1 के रिजल्ट का इंतजार है. परीक्षा का परिणाम आने के बाद 3259 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आपको बता दें कि लोवर डिविजनल क्लर्क / जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों को भरने के लिए हर साल इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की एक परीक्षा में पूछे गए सवाल पर हुआ बवाल
Tier 2 एग्जाम जुलाई 2018 में होगा. SSC CHSL tier 2 एग्जाम पेन और पेपर पर होगा. यह 100 नंबर का पेपर होगा जिसमें विस्तृत प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर पूरा करने के लिए उम्मीदावारों के पास 60 मिनट का समय होगा. इस पेपर में 200-250 शब्दों के निबंध और 150-200 शब्दों के प्रार्थना पत्र लिखने होंगे. Tier-II एग्जाम पास करने के लिए कम से कम 33 फीसदी अंक लाने अनिवार्य होंगे.
Video: सरकारी नौकरियां आखिर कहां चली गईं?
यह भी पढ़ें
SSC CHSL Result 2022 Tier 1: एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट से हटाए गए 5 नाम, 140 रहा ऊपरी कटऑफ
SSC CHSL Result 2022: सीएचएसएल टियर-1 में उत्तीर्ण हुए छात्र टियर-2 के लिए होंगे पात्र, डाउनलोड टियर-1 कटऑफ लिस्ट
SSC CHSL Admit Card: टियर-2 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, जानें किस दिन होगा एग्जाम