SRMJEEE Phase 1 Result 2021: परीक्षा का परिणाम आज हो सकता है जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

SRMJEEE Phase 1 Result 2021: SRM संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, (SRMJEEE) के पहले चरण के परिणाम 2021 की घोषणा आज 28 मई, 2021 को होने की उम्मीद है.

SRMJEEE Phase 1 Result 2021: परीक्षा का परिणाम आज हो सकता है जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

SRMJEEE Phase 1 Result 2021: परीक्षा का परिणाम आज हो सकता है जारी.

नई दिल्ली:

SRMJEEE Phase 1 Result 2021: SRM संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, (SRMJEEE) के पहले चरण के परिणाम 2021 की घोषणा आज 28 मई, 2021 को होने की उम्मीद है. SRMJEEE 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर रिजल्ट जारी होने के बाद अपना परिणाम देख सकते हैं. साथ ही, SRMJEEE चरण 1 परिणाम 2021 की डिटेल्स उम्मीदवारों को उनकी ईमेल आईडी के माध्यम से भेजी जाएगी.

कब हुई थी परीक्षा
SRMJEEE चरण 1 परीक्षा 23 और 24 मई 2021 को आयोजित की गई थी. बता दें कि अभी तक SRMJEEE चरण 1 परिणाम 2021 की घोषणा के समय के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है. 

SRMJEEE Result 2021: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर जाएं.

स्टेप 2- इसके बाद होम पेज पर ' SRMJEEE result 2021' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब मांगी गई जरूरी जानकारी भरें.

स्टेप 4- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

अगर कोई उम्मीदवार अपने अंकों से असंतुष्ट है, तो वे चरण 2 के लिए उपस्थित हो सकते हैं. चरण 2 परीक्षा के लिए आवेदन विंडो 20 जुलाई तक खुली है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

SRMJEEE 2021 चरण 2 परीक्षा की तारीख 25 और 26 जुलाई है. SRMJEEE चरण 2 परीक्षा का मॉक टेस्ट 23 जुलाई को जारी किया जाएगा. SRMJEEE चरण 2 का परिणाम 29 जुलाई को जारी किया जाएगा.