विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2016

SNAP 2016: सिम्बायोसिस से MBA कोर्स में दाखिले के लिए टेस्ट का रजिस्ट्रेशन शुरू

SNAP 2016: सिम्बायोसिस से MBA कोर्स में दाखिले के लिए टेस्ट का रजिस्ट्रेशन शुरू
सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने सिम्बायोसिस नेशनल एप्टिट्यूट टेस्ट (SNAP) 2016 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके जरिए सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से जुड़े संस्थानों में एमबीए कोर्स में दाखिला मिलता है। स्नैप टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन 22 अगस्त से शुरू हुआ है और 22 नवंबर तक चलेगा। रजिस्ट्रेशन फीस 25 नवंबर तक जमा की जा सकेगी। टेस्ट 18 दिसंबर को आयोजित होगा। इसके अलावा अलग-अलग संस्थानों में कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन अलग से करना होगा।

अहम तिथियां
रजिस्ट्रेशन प्रारंभ: 22 अगस्त 2016
रजिस्ट्रेशन खत्म: 22 नवंबर 2016
रजिस्ट्रेशन फीस भुगतान की आखिरी तारीख: 25 नवंबर 2016
एडमिट कार्ड: 02 दिसंबर से 18 दिसंबर, 2016
स्नैप टेस्ट: 18 दिसंबर 2016
स्नैप टेस्ट परिणाम: 09 जनवरी 2017
GE और  PI के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची जारी: जनवरी का तीसरा सप्ताह 2017
GE और PI का आयोजन: फरवरी का पहला सप्ताह 2017
मेरिट लिस्ट जारी: फरवरी का आखिरी सप्ताह 2017
फीस जमा करने की आखिरी तारीख: मार्च का दूसरा सप्ताह 2017
प्री इंडक्शन कार्यक्रम: मार्च मध्य 2017
प्रोग्राम शुरू: जून का पहला सप्ताह 2017

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सभी जरूरी अकादमिक और व्यक्तिगत जानकारी के साथ अपनी ताजा पासपोर्ट साइज फोटो भी डालनी होगी। इसके बाद संबंधित संस्थानों में वांछित कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। 

सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से जुड़े संस्थानों और कोर्स की सूची के लिए यहां क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन फीस भुगतान 
स्नैप टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1500 रुपए है जबकि संबद्ध संस्थानों में रजिस्ट्रेशन के लिए 1000 रुपये देने होंगे। इनका भुगतान नेट बैंकिंग, डिमांड ड्राफ्ट और क्रेडिट/डेबिट कार्ट के जरिए किया जा सकता है। स्नैप टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान कैश पेमेंट के जरिए भी किया जा सकता है।

टेस्ट फॉर्मेट 
परीक्षा 18 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से आयोजित की जाएगी। टेस्ट में 150 ऑबेजेक्टिव सवाल होंगे। सही जवाब पर 1 नंबर मिलेगा और गलत जवाब पर 0.25 नंबर काट लिए जाएंगे। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर GE (ग्रुप एक्सरसाइज), WAT (राइटिंग एबिलिटी टेस्ट) और PI (पर्सनल इंटरैक्शन) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।  

फाइनल कट ऑफ 
मेरिट लिस्ट स्नैप टेस्ट और GE,WAT व PI के बाद प्राप्त पर्सेंटाइल पर तैयार किया जाएगा। इसमें SNAP के 50 फीसदी अंक , WAT और GE के 10 फीसदी अंक और PI के 30 फीसदी अंक होंगे। 
  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, सिम्बायोसिस नेशनल एप्टिट्यूट टेस्ट, SNAP 2016, Symbiosis International University, Symbiosis National Aptitude Test
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com