विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2018

गुरुग्राम के सरकारी स्कूलों में मास्टरजी लेंगे ‘स्मार्ट क्लास’

गुरुग्राम जिले के 17 सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स को टैबलेट के जरिये ‘‘स्मार्ट क्लास’’ में पढ़ाया जाएगा.

गुरुग्राम के सरकारी स्कूलों में मास्टरजी लेंगे ‘स्मार्ट क्लास’
गुरुग्राम के स्कूलों में स्टूडेंट्स के लिए ''स्मार्ट क्लास'' आयोजित किए जाएंगे
गुरुग्राम: गुरुग्राम प्रशासन अगले महीने जिले के 17 सरकारी स्कूलों में एक प्रायोगिक परियोजना शुरू करेगा जिसके तहत स्टूडेंट्स को टैबलेट के जरिये ‘‘स्मार्ट क्लास’’ में पढ़ाया जाएगा. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि ''एडुटेक'' परियोजना जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि परियोजना का मकसद सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स को टेक्नोलॉजी से जोड़ना है.

स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे पंजाब के 2,800 सरकारी स्कूलों के बच्चे

परियोजना शुरुआत में गुरुग्राम के 17 और रेवाड़ी के तीन स्कूलों में शुरू की जाएगी. राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने स्कूलों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया है. प्रवक्ता ने कहा कि परियोजना ''टैब लैब'' के कांसेप्ट पर आधारित है. ''टैब लैब'' पहली से आठवीं क्लास तक के स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराया जाएगा.

Bihar 10th board result 2018: SMS से ऐसे चके कर सकते हैं बिहार 10वीं का रिजल्ट

उन्होंने बताया कि इसी तरह नौवीं से 12 वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स के लिए ''स्मार्ट क्लास'' आयोजित किए जाएंगेजहां स्टूडेंट्स को प्रोजेक्टर की मदद से पढ़ाया जाएगा.  प्रवक्ता के अनुसार परियोजना तीन साल तक चलेगी और इसे दूसरे जिलों में भी दोहराया जा सकता है.

VIDEO: बेंगलुरु में 7वीं क्लास के बच्चे ने बनाया स्मार्ट स्कूल बैग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com