विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2020

बोर्ड परीक्षाओं तक गौतमबुद्ध नगर जिले में लागू हुई धारा 144, ये है वजह

धारा 144 मुख्य रूप से बोर्ड की परीक्षा (Board Exams) के दौरान शांति बनाये रखने के उद्देश्य से एहतियातन लागू की गई है.

बोर्ड परीक्षाओं तक गौतमबुद्ध नगर जिले में लागू हुई धारा 144, ये है वजह
शनिवार से लगाई गई धारा 144 अगले दो महीने तक बदस्तूर जारी रहने की संभावना है.
Education Result
नई दिल्‍ली:

दिल्ली से सटे यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा 144 (Section 144) लागू कर दी गई है. इस आश्य का आदेश शनिवार को ही जारी किया गया है. धारा 144 मुख्य रूप से बोर्ड की परीक्षा (Board Exams) के दौरान शांति बनाये रखने के उद्देश्य से एहतियातन लागू की गई है. इसकी पुष्टि जिला पुलिस मुख्यालय उपायुक्त नितिन तिवारी ने की. उन्होंने कहा, "बोर्ड परीक्षाएं शनिवार से ही शुरू हुई हैं. बे-वजह ही परीक्षार्थियों को किसी तरह की कोई परेशानी न उठानी पड़े.

साथ ही जनमानस भी सहयोग करे. इसलिए आम तौर पर धारा 144 लागू की जाती है. वैसे धारा 144 इलाकाई डीसीपी, एसीपी अपने नजरिये से जहां जरूरत हो वहां लगा सकते हैं. चूंकि बोर्ड परीक्षाएं पूरे शहर में हैं लिहाजा इस आशय के आदेश एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून एवं व्यवस्था की तरफ से किए जाते हैं."

डीसीपी नितिन तिवारी ने कहा, "शनिवार से लगाई गई धारा 144 अगले दो महीने तक बदस्तूर जारी रहने की संभावना है. क्योंकि बोर्ड परीक्षाएं भी आगामी दो महीने तक चलने की उम्मीद है. भविष्य में जो भी बदलाव होंगे उस पर विभागीय उच्चाधिकारी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं."

उन्होंने आगे कहा कि यह आदेश जहां तक मेरे संज्ञान में है, संभवत: एडिश्नल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर द्वारा ही जारी किया गया है. आईएएनएस ने इस बारे में एडिश्नल पुलिस कमिश्नर श्रीपर्णा गांगुली से बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: