SAMS Odisha Plus 3 second merit list 2022: उच्च शिक्षा विभाग (डीएचई) ओडिशा ने छात्र शैक्षणिक प्रबंधन प्रणाली (एसएएमएस) ओडिशा प्लस 3 सेकंड चयन मेरिट लिस्ट आज, 16 सितंबर को जारी की है. उम्मीदवार SAMS ओडिशा प्लस 3 सेकंड मेरिट लिस्ट की जांच कर सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. SAMS ओडिशा सेलेक्शन मेरिट लिस्ट 2022 ऑफिशियल वेबसाइट samsodisha.gov.in पात्र आज दोपहर 2 बजे घोषित की गई. जिन उम्मीदवारों का नाम पहली मेरिट सूची में नहीं था, उन्हें एसएएमएस ओडिशा 2022 प्लस 3 दूसरी मेरिट सूची की जांच करने की आवश्यकता है.
जिन छात्रों को सीटें आवंटित की गई हैं, वे अपना अंतिम चुनाव कर सकते हैं और अपना अलॉटमेंट लेटर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए चयनित HEIs e-Space पर जाना होगा. दस्तावेज़ सत्यापन, कल दोपहर 3 बजे तक अनिवार्य रूप से पूरा हो जाना चाहिए.
SAMS Odisha 2022 Plus 3 Second Merit List: डाउनलोड लिंक
SAMS Odisha Plus 3 Merit List 2022: डाउनलोड कैसे करें
- ऑफिशियल वेबसाइट samsodisha.gov.in पर जाएं
- इसके बाद हायर एजुकेशन डिग्री +3 पर क्लिक करें
- फिर दूसरी चयन मेरिट सूची पर क्लिक करें
- आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- एसएएमएस ओडिशा प्लस 3 मेरिट सूची 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगी
- डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए मेरिट सूची का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
एजुकेशन से जुडी अन्य न्यूज़ देखें
कल भारत पहुंचेंगे आठ चीते, लाने के लिए नामीबिया भेजा गया है विशेष विमान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं