विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2017

संबलपुर यूनिवर्सिटी, ओडिशा  ने जारी किए +3 Second Year 2017 के रिजल्‍ट

आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए +3 सेकंड यूनिवर्सिटी परीक्षा के लिए परिणाम घोषित किए गए हैं. एनआईसी और संबलपुर विश्वविद्यालय, ओडिशा किसी भी त्रुटि के लिए जिम्मेदार नहीं होगी. प्रकाशित परिणाम अनंतिम हैं और पोस्ट-प्रकाशन जांच के बाद संशोधन के अधीन हैं.

संबलपुर यूनिवर्सिटी, ओडिशा  ने जारी किए +3 Second Year 2017 के रिजल्‍ट
Education Result
संबलपुर यूनिवर्सिटी, ओडिशा ने +3 सेंकेंड ईयर एग्‍जामिनेशन के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों ने इन परीक्षाओं में हिस्‍सा लिया था वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. रिजल्‍ट गोर्वमेंट रिजल्‍ट पोर्टल orissaresults.nic.in पर भी उपलब्‍ध है. आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए +3 सेकंड यूनिवर्सिटी परीक्षा के लिए परिणाम घोषित किए गए हैं. एनआईसी और संबलपुर विश्वविद्यालय, ओडिशा किसी भी त्रुटि के लिए जिम्मेदार नहीं होगी. प्रकाशित परिणाम अनंतिम हैं और पोस्ट-प्रकाशन जांच के बाद संशोधन के अधीन हैं.
 ऐसे करें रिजल्‍ट चेक
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं.
'+3 SECOND UNIVERSITY EXAMINATION RESULT-2017 (Arts, Science, Commerce)(DT.24-10-2017)' के ऑप्‍शन पर क्लिक करें
अपना रोल नम्‍बर एंटर करें.
अब अपनी डिटेल्‍स सब्मिट करें.
रिजल्‍ट आपके सामने आ जाएगा.
 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: