RRB Recruitment Exam 2020: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होगी. परीक्षा से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने उम्मीदवारों के लिए मॉक टेस्ट का लिंक एक्टिव कर दिया है. मॉक टेस्ट आरआरबी (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल का उपयोग करके इसे एक्सेस कर सकते हैं. ये आरआरबी एनटीपीसी मॉक टेस्ट (RRB NTPC Exams) उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न से परिचित कराएंगे.
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए शहर, परीक्षा की तारीख, शिफ्ट और अन्य डिटेल जारी कर दी गई है. उम्मीदवारों को भी उस शहर के बारे में सूचित कर दिया गया है, जहां वे परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे और जिस तारीख को उनकी परीक्षा होगी.
RRB ने कहा, आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा अलग-एलग चरणों में आयोजित की जाएगी. पहला चरण 13 जनवरी, 2021 तक आयोजित किया जाएगा. बाद के चरणों की डिटेल बाद में जारी की जाएगी.
इस परीक्षा के माध्यम से 35, 208 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. बता दें कि इस परीक्षा के लिए 1 करोड़ 26 लाख आवेदन आए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं