
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने गुरुवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के चौथे चरण की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी. उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी अधिसूचना 2021 को rrbcdg.gov.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Senior Resident Vacancy: AMU Notification 2022: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सीनियर रेजिडेंट के पद पर भर्ती, अप्लाई करने की लास्ट डेट जानें
BECIL Recruitment 2022: बेसिल ने कुल 96 पदों पर भर्ती निकाली, इन पदों के लिए मांगे आवेदन
Assam Police Exam Date 2022: असम पुलिस में कांस्टेबल के लिए 20 फरवरी से परीक्षा होगी शुरू, जानें डिटेल
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आरआरबी 15 फरवरी से 3 मार्च, 2021 तक आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी -1 परीक्षा के चौथे चरण का आयोजन करेगा. इस चरण में लगभग 15 लाख छात्र आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे.
"इस चरण में अनुसूचित उम्मीदवारों के लिए, परीक्षा शहर और दिनांक देखने के लिए लिंक और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए मुफ्त यात्रा प्राधिकरण डाउनलोड करने के लिए सभी आरआरबी वेबसाइटों पर 05.02.2021 को सुबह 9 बजे उपलब्ध कराया जाएगा," (आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें)
बता दें, इस ड्राइव के माध्यम से 35281 रिक्तियों (ग्रेजुएट और अंडर-ग्रेजुएट पोस्ट) की भर्ती के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. रेलवे पहले चरण में 31 जनवरी से 12 फरवरी 2021 तक प्रथम चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-1) के तीसरे चरण की परीक्षा आयोजित कर रहा है.
इस चरण में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर और दिनांक को देखने और मुफ्त यात्रा प्राधिकरण को डाउनलोड करने का लिंक 21 जनवरी 2021 से पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.