विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2016

RPSC RAS Result: राजस्थान प्रशासनिक सेवा की परीक्षाओं में 2500 उम्मीदवारों का चयन

RPSC RAS Result: राजस्थान प्रशासनिक सेवा की परीक्षाओं में 2500 उम्मीदवारों का चयन
अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्थान प्रशासनिक एवं अधिनस्थ सेवा-2013 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. अधिकारियों ने कहा कि 2,500 से अधिक उम्मीदवारों का चयन किया गया है जिसमें से 990 उम्मीदवारों को राजस्थान की प्रशासनिक सेवा, पुलिस, लेखा और अन्य छह अधीनस्थ सेवाओं में नियुक्त किया जाएगा.

आरपीएससी के चेयरमैन डाक्टर ललित के पंवार ने कहा, ‘‘ आरएएस-2013 की परीक्षा 2014 में रद्द कर दी गई थी जिसके बाद अक्तूबर, 2015 में फिर से प्रारंभिक परीक्षाएं कराई गईं और अप्रैल, 2016 में अंतिम परीक्षाएं हुईं.’’ पांच महीने पहले शुरू हुए व्यक्तिगत साक्षात्कार मंगलवार शाम पूरे हुए और परिणामों की घोषणा करीब मध्यरात्रि में की गई.

पंवार ने कहा कि अगस्त, 2015 से आयोग द्वारा विभिन्न पदों के लिए 26,486 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. ‘‘ अगले छह महीनों के लिए कार्य योजना तैयार है. इस अवधि में आरपीएससी द्वारा विभिन्न पदों के लिए 16,680 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.’’ उन्होंने कहा कि आरएएस-2016 की मुख्य परीक्षा 28 और 29 जनवरी को होनी है और उप निरीक्षकों के पदों के लिए परीक्षा 12 फरवरी को आयोजित की जानी है.

उन्होंने कहा कि ग्रेड-2 वरिष्ठ अध्यापकों के लिए परीक्षा अप्रैल में आयोजित कराए जाने की संभावना है जिसमें 10 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है.

पंवार ने कहा, ‘‘ आरपीएससी जनवरी से एक बार पंजीकरण वाली प्रणाली शुरू कर रहा है.’’ आयोग ने आज की तिथि तक 132 आनलाइन परीक्षाएं कराई हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
RPSC RAS RTS Main Exam 2013 Results, RPSC RAS Exam 2013 Results, RPSC Results, RAS 2013 Exams, राजस्थान लोक सेवा आयोग, आरपीएससी, राजस्थान प्रशासनिक एवं अधिनस्थ सेवा-2013
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com