
RIMC Admission: राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC) की प्रवेश परीक्षा 5 जून 2021 को आयोजित की जाएगी. RIMC देहरादून में जनवरी 2022 टर्म के लिए कक्षा 8वीं में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र 15 अप्रैल 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं. सैन्य कॉलेज RIMC में 8वीं कक्षा में केवल लड़कों को ही प्रवेश देता है. RIMC टेस्ट के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की उम्र साढ़े 11 साल से कम नहीं होनी चाहिए और 1 जनवरी 2022 को 13 साल की उम्र भी नहीं होनी चाहिए.
सूचना और जनसंपर्क महानिदेशालय ने कहा कि महाराष्ट्र के छात्र पुणे से RIMC प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं.
डेहराडून येथील राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालयात ८ वीसाठी महाराष्ट्रातील फक्त मुलांची प्रवेशपात्रता परीक्षा ५ जून रोजी पुणे येथे घेण्यात येणार. परिपूर्ण भरलेले अर्ज १५ एप्रिलपर्यंत जमा करण्याचे महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषदेचे आवाहन. अर्ज https://t.co/fh3t9X1nye वर उपलब्ध. pic.twitter.com/16Ox10r4SD
— MAHARASHTRA DGIPR (@MahaDGIPR) February 15, 2021
एंट्रेंस परीक्षा के लिए योग्यता
प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए, छात्र सैन्य कॉलेज में प्रवेश के समय या तो कक्षा 7वीं में पढ़ाई कर रहे हों या फिर किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 7वीं पास होना चाहिए.
परीक्षा का पैटर्न
परीक्षा पैटर्न के अनुसार, RIMC एंट्रेंस टेस्ट में एक लिखित परीक्षा और एक वाइवा होगा. लिखित परीक्षा में 3 पेपर होंगे. इंग्लिश, मैथेमेटिक्स और जनरल नॉलेज. प्रत्येक पेपर के लिए इंटरव्यू में योग्य होने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक 50 प्रतिशत हैं. परीक्षा के शेड्यूल के अनुसार, इंटरव्यू 6 अक्टूबर 2021 को होगा.
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- उम्मीदवार का अधिवास प्रमाण पत्र.
- नगर निगम या ग्राम पंचायत द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र.
- जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं