Republic Day 2021 Wishes: 26 जनवरी के दिन ही साल 1950 में देश में संविधान (Indian Constitution) लागू किया गया था. तभी से हर साल इस दिन को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के तौर पर मनाया जाता है. इस बार भारत देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस का जश्न देशभर में काफी उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है. इस दिन हर साल राजपथ पर खास तौर पर रिपब्लिक डे परेड का आयोजन किया जाता है. गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है, इसलिए इस मौके पर सभी एक दूसरे को देशभक्ति के मैसेज भेजते हैं और बधाई देते हैं. आप भी देशभक्ति के ये खास मैसेजेस अपनों को भेजकर इस खास दिन की बधाई दे सकते हैं.
Republic Day 2021 Wishes
1. मां तुझे सलाम
तू मस्तक पर विराजे
यही है मेरी शान
तिरंगा मिले कफन में मुझे
यही उपहार होगा तेरा
हर जीवन तेरे आंचल में खिले
यही अरमान होगा मेरा
Happy Republic Day 2021
2. ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
Happy Republic Day 2021
इसलिए मेरा भारत महान है।
गणतंत्र दिवस मुबारक हो !!
Happy Republic Day 2021
स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय हैं हम,
Happy Republic Day 2021
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा अपने दिल में बसाये रखना
Happy Republic Day 2021
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं.
Happy Republic Day 2021
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे.
Happy Republic Day 2021
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक आप में जान है.
Happy Republic Day 2021
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर.
Happy Republic Day 2021
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का, वह संतरी हमारा वो पासबां हमारा!
Happy Republic Day 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं