विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2021

Republic Day: "लहराएगा तिरंगा आस्मां पर, भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर" गणतंत्र दिवस पर ये खास मैसेज भेजकर दें बधाई

Republic Day 2021 Wishes:आप भी देशभक्ति के ये खास मैसेजेस अपनों को भेजकर इस खास दिन की बधाई दे सकते हैं. 

Republic Day: "लहराएगा तिरंगा आस्मां पर, भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर" गणतंत्र दिवस पर ये खास मैसेज भेजकर दें बधाई
Republic Day 2021 Wishes: गणतंत्र दिवस पर अपनों को WhatsApp और Facebook पर ये खास मैसेज भेजकर दें बधाई.
नई दिल्ली:

Republic Day 2021 Wishes: 26 जनवरी के दिन ही साल 1950 में देश में संविधान (Indian Constitution)  लागू किया गया था. तभी से हर साल इस दिन को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के तौर पर मनाया जाता है. इस बार भारत देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस का जश्न देशभर में काफी उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है. इस दिन हर साल राजपथ पर खास तौर पर रिपब्लिक डे परेड का आयोजन किया जाता है. गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है, इसलिए इस मौके पर सभी एक दूसरे को देशभक्ति के मैसेज भेजते हैं और बधाई देते हैं. आप भी देशभक्ति के ये खास मैसेजेस अपनों को भेजकर इस खास दिन की बधाई दे सकते हैं. 

Republic Day 2021 Wishes

1. मां तुझे सलाम
तू मस्तक पर विराजे
यही है मेरी शान
तिरंगा मिले कफन में मुझे
यही उपहार होगा तेरा
हर जीवन तेरे आंचल में खिले
यही अरमान होगा मेरा
Happy Republic Day 2021

 

1g8ac138

2. ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
Happy Republic Day 2021

tin8p4to
3. अनेकता में एकता ही हमारी शान है,
इसलिए मेरा भारत महान है।
गणतंत्र दिवस मुबारक हो !!
Happy Republic Day 2021
kre3816o
4. देश भक्तों के बलिदान से,
स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय हैं हम,
Happy Republic Day 2021

 
43hcma28
5. इतनी-सी बात हवायों को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा अपने दिल में बसाये रखना
Happy Republic Day 2021
vi2038r
6. फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं.
Happy Republic Day 2021
nsev4vn8
7. राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे.
Happy Republic Day 2021
4cjtf9lg
8. दें सलामी इस तिरंगे को, जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक आप में जान है.
Happy Republic Day 2021
94tim8q
9. लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर.
Happy Republic Day 2021
868g64r
10. सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, हम बुलबुले हैं उसके वो गुलसितां हमारा,
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का, वह संतरी हमारा वो पासबां हमारा!
Happy Republic Day 2021
gv0sl7og

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com