REET Admit Card 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (REET) आज यानी 14 जुलाई 2022 को राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. खबरों की मानें तो REET Admit Card 2022 के आज शाम 4 बजे तक बोर्ड की वेबसाइट पर जारी होने की संभावना है. इसके बाद उम्मीदवार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in के माध्यम से एडमिट कार्ड/ हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. रीट परीक्षा (REET Exam 2022) दो भागों यानी लेवल-1 और लेवल-2 में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों को राजस्थान के विभिन्न सरकारी स्कूलों में शिक्षक के पद पर कार्यरत किया जाएगा.
REET Exam 2022
इस साल, रीट परीक्षा (REET Exam 2022) 23 जुलाई और 24 जुलाई, 2022 को आयोजित की जाएगी. रीट लेवल-1 कक्षा 1 से 5 के लिए है और रीट लेवल -2 कक्षा छठी से आठवीं के लिए आयोजित की जाती है. अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पेपर 1 (स्तर 2) परीक्षा सुबह 10:00 बजे शुरू होने और दोपहर 12:30 बजे समाप्त होगी. वहीं पेपर 2 (स्तर 1) की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे शुरू होगी और शाम 5:30 बजे समाप्त होगी.
REET Admit Card 2022: रीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2022 कैसे डाउनलोड करें?
1. सबसे पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक साइट reetbser2022.in पर जाएं.
2.होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “आरईईटी 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.”
3.आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
4.आपका आरईईटी एडमिट कार्ड 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5.आरईईटी 2022 हॉल टिकट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं