विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2019

राजस्थान: मेधावी छात्रों को मिलेगी मुफ्त हवाई यात्रा की सुविधा, ये है सरकार का प्लान

राजस्थान सरकार सरकारी स्कूलों के 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को फ्री हवाई यात्रा की सुविधा देगी.

राजस्थान: मेधावी छात्रों को मिलेगी मुफ्त हवाई यात्रा की सुविधा, ये है सरकार का प्लान
मेधावी छात्रों को अगले सत्र से 1 मुफ्त हवाईयात्रा सरकारी खर्चे पर कराई जाएगी.
नई दिल्‍ली:

राजस्थान बोर्ड (RBSE) परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए सरकार की ओर से अच्छी खबर सामने आई है. यदि आप माध्यमिक (कक्षा 10) और उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपको मुफ्त हवाई का मौका मिल सकता है. राजस्थान सरकार ने मेधावी छात्रों को मुफ्त हवाई यात्रा देने का प्लान बनाया है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इसकी जानकारी दी है. 

गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर लिखा, ''सरकारी स्कूलों के 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों का प्रोत्साहन करने के लिए अगले सत्र से 1 मुफ्त #हवाईयात्रा सरकारी खर्चे पर कराई जाएगी. इस नवाचार की कार्ययोजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है.

डोटासरा ने कहा कि सरकार की इस पहल से उन मेधावी छात्रों को भी हवाई यात्रा करने और देश देखने का मौका मिल सकेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. 

अन्य खबरें
कश्मीर में स्टूडेंट्स नहीं हैं परीक्षा के लिए तैयार, कहा- टाली जाए परीक्षा या फिर कम हो सिलेबस
QS India Rankings: कलकत्ता विश्वविद्यालय को क्यूएस इंडिया रैंकिंग में मिला 11वां स्थान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com