
राजस्थान बोर्ड (RBSE) परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए सरकार की ओर से अच्छी खबर सामने आई है. यदि आप माध्यमिक (कक्षा 10) और उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपको मुफ्त हवाई का मौका मिल सकता है. राजस्थान सरकार ने मेधावी छात्रों को मुफ्त हवाई यात्रा देने का प्लान बनाया है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इसकी जानकारी दी है.
गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर लिखा, ''सरकारी स्कूलों के 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों का प्रोत्साहन करने के लिए अगले सत्र से 1 मुफ्त #हवाईयात्रा सरकारी खर्चे पर कराई जाएगी. इस नवाचार की कार्ययोजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है.
सरकारी स्कूलों के 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों का प्रोत्साहन करने के लिए अगले सत्र से 1 मुफ्त #हवाईयात्रा सरकारी खर्चे पर कराई जाएगी। इस नवाचार की कार्ययोजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। @DIPRRajasthan @ashokgehlot51 @RajGovOfficial @rajeduofficial pic.twitter.com/E6VqX1HqWf
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) October 22, 2019
डोटासरा ने कहा कि सरकार की इस पहल से उन मेधावी छात्रों को भी हवाई यात्रा करने और देश देखने का मौका मिल सकेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं.
अन्य खबरें
कश्मीर में स्टूडेंट्स नहीं हैं परीक्षा के लिए तैयार, कहा- टाली जाए परीक्षा या फिर कम हो सिलेबस
QS India Rankings: कलकत्ता विश्वविद्यालय को क्यूएस इंडिया रैंकिंग में मिला 11वां स्थान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं