विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2021

राजस्थान बोर्ड: 8वीं बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल में हुआ बदलाव, यहां देखें रिवाइज्ड डेटशीट

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने RBSE कक्षा 8 बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए रिवाइज्ड टाइम टेबल जारी किया है. कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा 5 मई को अंग्रेजी भाषा के पेपर के साथ शुरू होगी और 29 मई, 2021 को तीसरी भाषा के पेपर (Third Language paper) के साथ समाप्त होगी. परीक्षा का समय भी रिवाइज्ड कर दिया गया है. परीक्षा सुबह की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

राजस्थान बोर्ड: 8वीं बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल में हुआ बदलाव, यहां देखें रिवाइज्ड डेटशीट
नई दिल्ली:

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने RBSE कक्षा 8 बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए रिवाइज्ड टाइम टेबल जारी किया है. कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा 5 मई को अंग्रेजी भाषा के पेपर के साथ शुरू होगी और 29 मई, 2021 को तीसरी भाषा के पेपर (Third Language paper) के साथ समाप्त होगी. परीक्षा का समय भी रिवाइज्ड कर दिया गया है. परीक्षा सुबह की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

रिवाइज्ड डेटशीट शिक्षा विभाग, राजस्थान द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर साझा किया गया था. इसमें लिखा गया, “राज्य सरकार के निर्देश पर विभाग द्वारा 8वीं कक्षा के परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया है. अब कक्षा 8 की परीक्षाएं रिवाइज्ड समय यानी सुबह की शिफ्ट में होंगी.  इस फैसले से लाखों छात्रों को बड़ी राहत मिली है. ”

इससे पहले, परीक्षा 6 मई को शुरू होने और 25 मई, 2021 को समाप्त होने वाली थी. परीक्षा दोपहर की शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होनी थी.

बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 6 मई से शुरू होगी और 29 मई, 2021 को समाप्त होगी. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें राज्य द्वारा जारी सभी COVID-19 निर्देशों का पालन करना होगा जिसमें मास्क पहनना, सैनिटाइजर उपयोग करना शामिल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com