RBSE 10th Result 2018: राजस्थान का 10वीं रिजल्ट घोषित, लड़कों ने मारी बाजी

BSER 10th Result 2018: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर 10वीं के रिजल्ट आज यानी 11 जून को घोषित होंगे.

RBSE 10th Result 2018: राजस्थान का 10वीं रिजल्ट घोषित, लड़कों ने मारी बाजी

RBSE 10th Result 2018: राजस्थान 10वीं के रिजल्ट आज

BSER (Board of Secondary Education, Rajasthan) 10th Result 2018, RBSE 10th Result 2018: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर 10वीं के रिजल्ट घोषित हो चुका है. राज्य के शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी ने दोपहर 3:15 पर रिजल्ट घोषित किए. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट Rajresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इस साल 79.86 प्रतिशत बच्चे हुए पास. 80.06 प्रतिशत लड़के हुए पास, 79.75 प्रतिशत लड़कियां हुईं पास. सरकारी स्कूलों में परिणाम में 1.5 फीसदी सुधार. इस साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 10 लाख 82 हजार 972 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे. 

RBSE राजस्थान प्रवेशिका परीक्षा और माध्यामिक वोकेश्नल का रिजल्ट भी ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किए. प्रवेशिका परीक्षा में 7 हजार 42 और व्यावसायिक परीक्षा के लिए 31 हजार 592 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये है.  पिछले साल 10वीं में 78.96 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. 

RBSE 10th, Madhyamik Result 2018 LIVE UPDATE: राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट कुछ देर में, ऐसे करें चेक

10वीं रिजल्ट के साथ RBSE राजस्थान प्रवेशिका परीक्षा (Rajasthan Praveshika Pariksha) और माध्यामिक वोकेश्नल (Madhyamik Vocational) का रिजल्ट भी ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित करेगा. प्रवेशिका परीक्षा में 7 हजार 42 और व्यावसायिक परीक्षा के लिए 31 हजार 592 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये है. पिछले साल 10वीं का रिजल्ट भी जून में ही घोषित किए गए थे. पिछले साल 78.96 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. पिछले साल लड़कों का रिजल्ट लड़कियों के मुकाबले बेहतर रहा था. पिछले साल 79.01 फीसदी लड़के और 78.89 फीसदी लड़कियां पास हुई थीं. बता दें, राजस्थान बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर चुका है. 12वीं साइंस में 86.60, कॉमर्स में 91.09 और आर्ट्स में 88.89 फीसदी बच्चे पास हुए थे. 

RBSE 10th Result 2018: मोबाइल पर ऐसे चेक कर सकते हैं राजस्थान का 10वीं रिजल्ट

ऐसे करें RBSE 10th Result 2018 का रिजल्ट चेक-
जिन स्‍टूडेंट ने इस साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी है वे अपना रिजल्‍ट इस तरह चेक कर सकते है:
स्‍टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट  Rajresults.nic.in पर जाएं. 
स्‍टेप 2: RBSE Madhyamik Result 2018 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : अपना रोल नंबर डालें.
स्‍टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद अपना रिजल्‍ट देखें. 

राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Rajresults.nic.in के अलावा स्टूडेंट्स examresults.net, indiaresults.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

अन्य रिजल्ट्स:
CBSE 12th Result: मेघना श्रीवास्तव ने सीबीएसई 12वीं में किया टॉप​
CBSE 10th Board Result: 86.70 फीसदी स्‍टूडेंट पास​
उड़ीसा बोर्ड 12वीं रिजल्ट: आर्ट्स में 68.79, कॉमर्स में 74.91 फीसदी बच्चे पास
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट: 89 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास
पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं रिजल्ट: 83.75 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास
झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट: साइंस में 48 और कॉमर्स में 67 फीसदी स्टूडेंट्स पास
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट: साइंस में 45, आर्ट्स में 61 और कॉमर्स में 91 फीसदी पास
वेस्ट बंगाल बोर्ड 10वीं रिजल्ट: 85.49 प्रतिशत बच्चे हुए पास
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट: 88.41 फीसदी स्‍टूडेंट पास
Haryana 10th board Result: 51.15 फीसदी छात्र हुए सफल


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com