कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव छात्रों की शिक्षा पर पड़ा है. ऐसे में ज्यादातर स्कूल और संस्थान अपनी परीक्षाओं को स्थगित कर रहे हैं. इसी बीच सरकारी डूंगर कॉलेज, बीकानेर ने देश में कोविड -19 मामलों में वृद्धि के कारण राजस्थान PTET 2021 परीक्षा को स्थगित कर दिया है. परीक्षा 16 मई को आयोजित की जानी थी.
अपनी वेबसाइट पर जारी एक नोटिफिकेशन में, सरकारी डूंगर कॉलेज, बीकानेर ने कहा कि 16 मई को आयोजित होने वाली पीटीईटी 2021 की परीक्षा देश में कोविड -19 महामारी के कारण स्थगित की जा रही है.
नोटिस ने आगे छात्रों को परीक्षा की तारीख के बारे में नवीनतम अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर देखने की सलाह दी. राजस्थान PTET, बीकानेर के सरकारी डूंगर कॉलेज द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा है. परीक्षा पास करने से राजस्थान में विभिन्न B.Ed संस्थानों द्वारा प्रस्तावित 4 ईयर इंटीग्रेटड B.Ed कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए छात्र योग्य होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं