विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2017

राजस्थान: 8वीं कक्षा की परीक्षा में बैठ सकेंगे 16 वर्ष से अधिक आयु वाले विद्यार्थी

राजस्थान: 8वीं कक्षा की परीक्षा में बैठ सकेंगे 16 वर्ष से अधिक आयु वाले विद्यार्थी
जयपुर: राजस्थान विधानसभा में शिक्षा राज्य मंत्री प्रोफेसर वासुदेव देवनानी ने कहा कि वर्तमान शिक्षण सत्र से आठवीं कक्षा की परीक्षा में 16 वर्ष से अधिक आयु वाले विद्यार्थी भी शामिल हो सकेंगे. किसी विद्यार्थी को आयु के आधार पर परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा.

प्रोफेसर देवनानी ने शून्यकाल में नंद किशोर महेरिया की ओर से पेश किए गए स्थगन प्रस्ताव में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि वर्तमान शिक्षण सत्र में बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा में 16 वर्ष से अधिक आयु के 55,757 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देने का फैसला पहले ही लिया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में अगला शिक्षण सत्र आरंभ होने से पहले मानदंड तय कर लिये जाएंगे.

महेरिया ने आठवीं कक्षा की परीक्षा में 16 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों को शामिल नहीं होने देने का मामला उठाते हुए सरकार से इसमें छूट देने की मांग की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rajasthan Students, 8th Class Exam, राजस्थान, 8वीं कक्षा की परीक्षा, 16 वर्ष से अधिक आयु वाले विद्यार्थी, वासुदेव देवनानी, आठवीं कक्षा