खुशखबरी! इस राज्य में निकलेंगी सीनियर टीचर की करीब 13,000 वैकेंसी

खुशखबरी! इस राज्य में निकलेंगी सीनियर टीचर की करीब 13,000 वैकेंसी

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री प्रो वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य में वरिष्ठ अध्यापकों के 12 हजार 935 पदों पर सीधी भर्ती की जायेगी। पदों को भरने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।

देवनानी ने बताया कि वित्त विभाग ने विभिन्न विषयों के वरिष्ठ अध्यापकों के 12 हजार 935 पदों की भर्ती के लिये स्वीकृति प्रदान की है। इन स्वीकृत पदों में से 50 प्रतिशत पद इस वित्तीय वर्ष में तथा शेष पदों को वित्तीय वर्ष 2017-18 में भरा जायेगा। उन्होंने पदों को भरने के लिये आवश्यक कार्यवाही त्वरित करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि विभिन्न विषयों के वरिष्ठ अध्यापकों के इन पदों को भरने से विद्यालयों में शिक्षण को प्रभावी रूप में सुनिश्चित किया जा सकेगा। इससे राजकीय विद्यालयों में नामांकन में वृद्वि होगी साथ ही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को सुनिश्चित करते हुए विभिन्न विषयों के अध्यापन को लेकर हो रही कठिनाई का भी निराकरण हो सकेगा।
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com