विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2016

खुशखबरी! इस राज्य में निकलेंगी सीनियर टीचर की करीब 13,000 वैकेंसी

खुशखबरी! इस राज्य में निकलेंगी सीनियर टीचर की करीब 13,000 वैकेंसी
प्रतीकात्मक तस्वीर
राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री प्रो वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य में वरिष्ठ अध्यापकों के 12 हजार 935 पदों पर सीधी भर्ती की जायेगी। पदों को भरने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।

देवनानी ने बताया कि वित्त विभाग ने विभिन्न विषयों के वरिष्ठ अध्यापकों के 12 हजार 935 पदों की भर्ती के लिये स्वीकृति प्रदान की है। इन स्वीकृत पदों में से 50 प्रतिशत पद इस वित्तीय वर्ष में तथा शेष पदों को वित्तीय वर्ष 2017-18 में भरा जायेगा। उन्होंने पदों को भरने के लिये आवश्यक कार्यवाही त्वरित करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि विभिन्न विषयों के वरिष्ठ अध्यापकों के इन पदों को भरने से विद्यालयों में शिक्षण को प्रभावी रूप में सुनिश्चित किया जा सकेगा। इससे राजकीय विद्यालयों में नामांकन में वृद्वि होगी साथ ही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को सुनिश्चित करते हुए विभिन्न विषयों के अध्यापन को लेकर हो रही कठिनाई का भी निराकरण हो सकेगा।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Teachers In Rajasthan, Teaching Job In Rajasthan, Teaching Job, Rajasthan Govt, Recruitment, Senior Teachers Vacancy, Vasudev Devnani, राजस्थान, शिक्षा राज्यमंत्री प्रो वासुदेव देवनानी, वरिष्ठ अध्यापक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com