राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आरबीएसई) ने रविवार शाम 6 बजे 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। रिजल्ट शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने जारी किया। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
परीक्षा में कुल 75.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं।
परीक्षा में सवाई माधोपुर की तनीषा विजय ने टॉप किया है। तनीषा ने 99.17 अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे स्थान पर भरतपुर के तुषार शर्मा रहे। तुषार ने 99 फीसदी अंक प्राप्त किए।
नतीजों में इस बार लड़कों ने बाजी मारी है। परीक्षा में 76.02 प्रतिशत लड़के सफल रहे जबकि 75.70 लड़कियां।
- यानी इस बार रिजल्ट में लड़के लड़कियों से 0.32 फीसदी आगे रहे।
- इस बार का परिणाम पिछले साल से 2.11 फीसदी कम रहा।
- मेरिट के 15 स्थानों पर पहली बार रिकॉर्ड 167 विद्यार्थियों ने कब्जा किया। इनमें 92 लड़के और 75 लड़कियां हैं।
कौन सा जिला टॉप पर
सबसे ज्यादा 84.88 प्रतिशत परिणाम सीकर जिले का रहा। नागौर 84.84 प्रतिशत के साथ दूसरे, जबकि 83.17 प्रतिशत के साथ झुंझुनूं तीसरे स्थान पर रहा। सबसे खराब रिजल्ट बूंदी जिले का रहा। यहां सिर्फ 63.05 पास प्रतिशत रहा।
- 1081724 विद्यार्थी पंजीकृत थे
- 1051105 ने परीक्षा दी
- कुल 797672 विद्यार्थी पास हुए
प्रथम श्रेणी से पास- 293711
द्वितीय श्रेणी से पास- 384252
तृतीय श्रेणी से पास- 119312
फेल - 188620
बोर्ड ने परीक्षा 10 मार्च, 2016 से 21 मार्च, 2016 के बीच आयोजित की थी। करीब 10 लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में बैठे थे।
इससे पहले बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 28 मई, 2016 को, 12वीं साइंस व 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट 16 मई, 2016 को घोषित किया गया था। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा का नतीजा भी घोषित हो चुका है।
ऐसी खबरें हैं कि अंग्रेजी की उत्तरपुस्तिका में जारी बार कोडिंग की वजह से 10वीं का रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही है। अंग्रेजी की उत्तरपुस्तिकाओं में इस वर्ष रोल नंबर की जगह बार-कोडिंग की व्यवस्था लागू करने के कारण परिणाम में कुछ देरी हो रही है।
परीक्षा में कुल 75.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं।
परीक्षा में सवाई माधोपुर की तनीषा विजय ने टॉप किया है। तनीषा ने 99.17 अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे स्थान पर भरतपुर के तुषार शर्मा रहे। तुषार ने 99 फीसदी अंक प्राप्त किए।
नतीजों में इस बार लड़कों ने बाजी मारी है। परीक्षा में 76.02 प्रतिशत लड़के सफल रहे जबकि 75.70 लड़कियां।
- यानी इस बार रिजल्ट में लड़के लड़कियों से 0.32 फीसदी आगे रहे।
- इस बार का परिणाम पिछले साल से 2.11 फीसदी कम रहा।
- मेरिट के 15 स्थानों पर पहली बार रिकॉर्ड 167 विद्यार्थियों ने कब्जा किया। इनमें 92 लड़के और 75 लड़कियां हैं।
कौन सा जिला टॉप पर
सबसे ज्यादा 84.88 प्रतिशत परिणाम सीकर जिले का रहा। नागौर 84.84 प्रतिशत के साथ दूसरे, जबकि 83.17 प्रतिशत के साथ झुंझुनूं तीसरे स्थान पर रहा। सबसे खराब रिजल्ट बूंदी जिले का रहा। यहां सिर्फ 63.05 पास प्रतिशत रहा।
- 1081724 विद्यार्थी पंजीकृत थे
- 1051105 ने परीक्षा दी
- कुल 797672 विद्यार्थी पास हुए
प्रथम श्रेणी से पास- 293711
द्वितीय श्रेणी से पास- 384252
तृतीय श्रेणी से पास- 119312
फेल - 188620
बोर्ड ने परीक्षा 10 मार्च, 2016 से 21 मार्च, 2016 के बीच आयोजित की थी। करीब 10 लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में बैठे थे।
इससे पहले बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 28 मई, 2016 को, 12वीं साइंस व 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट 16 मई, 2016 को घोषित किया गया था। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा का नतीजा भी घोषित हो चुका है।
ऐसी खबरें हैं कि अंग्रेजी की उत्तरपुस्तिका में जारी बार कोडिंग की वजह से 10वीं का रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही है। अंग्रेजी की उत्तरपुस्तिकाओं में इस वर्ष रोल नंबर की जगह बार-कोडिंग की व्यवस्था लागू करने के कारण परिणाम में कुछ देरी हो रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Rajasthan Class 10 Result 2016, RBSE Class 10 Results, 10 Result, Rajasthan Board, RBSE 10th Result 2016, Board Of Secondary Education, राजस्थान बोर्ड, 10वीं कक्षा के नतीजे, Admission