
Rajasthan Board 12 Exam Cancel: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं की बिजनेस स्टडी का पेपर कैंसल कर दिया है. बोर्ड ने पाया कि बिजनेस स्टडी का पेपर पिछले साल की तरह सेम टु सेम था. 23 मार्च को आयोजित इस परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम के लगभग 30,000 छात्रों ने भाग लिया था. बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को परीक्षा रद्द करने की घोषणा तब की गई, जब बोर्ड को अपने हेल्पलाइन नंबर पर प्रश्नपत्र के बारे में शिकायतें मिलीं.
जांच के आदेश
अब जांच के आदेश दे दिए गए हैं और विभाग उस शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बना रहा है जिसने पेपर तैयार किया था. आरबीएसई सचिव कैलाश चंद शर्मा ने कहा, "हम प्रश्नपत्रों के चार से पांच सेट तैयार करते हैं और फिर उनमें से किसी एक को चुनते हैं. एक शिक्षक ने मेहनत नहीं की और पिछले साल का प्रश्नपत्र परीक्षा में भेज दिया. हम जल्द ही उस शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे जिसने जानबूझकर यह गलती की है."
कब होगी दोबारा परीक्षा
नई परीक्षा तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी, हालांकि शर्मा ने कहा कि नया प्रश्नपत्र तैयार होने और परीक्षा केंद्रों तक भेजने में समय लगेगा. लेकिन सूत्रों ने बताया कि आरबीएसई की योजना 9 अप्रैल, 2025 से पहले परीक्षा आयोजित करने की है, जो बोर्ड परीक्षा की अंतिम तिथि है.
राजस्थान बोर्ड :- 12वीं कक्षा कॉमर्स में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विषय का प्रश्न-पत्र दोबारा आयोजित करवाया जाएगा
— Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer (@Rajasthanboard) March 24, 2025
पेपर सेटर के खिलाफ होगी कार्यवाही, बोर्ड परीक्षा की नई तिथि शीघ्र घोषित करेगा !! @Rajasthanboard #12thClassBoard ll #Rajasthanboard
7 अप्रैल तक चलेगी परीक्षा
इस बार राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 6 मार्च 2025 से शुरू हुई है, जो 7 अप्रैल 2025 तक चलने वाली है. परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों की कॉपी चेक करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. 12वीं बोर्ड के परीक्षा खत्म होते ही छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं