रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ग्रुप डी की पहली स्टेज की परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group D Result) जल्द जारी करेगा. आरआरबी (RRB) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंगराज मोहन ने NDTV को बताया था कि परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group D Result) 18 फरवरी को जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट (RRB Result) चेक कर पाएंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा. बता दें, ग्रुप डी की परीक्षा 17 नवंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक चली थी. ग्रुप डी की परीक्षा देशभर के 400 केंद्रों में हुई थी. ग्रुप डी के 62 हजार 907 पदों पर 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
आपको बता दें कि ग्रुप डी की पहली स्टेज की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की शारीरिक दक्षता परीक्षा देने का मौका मिलेगा. ग्रुप डी शारीरिक दक्षता परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी नीचे दी गई है.
RRB ALP Technician 2nd Stage Admit Card: एडमिट कार्ड जारी, इस Direct Link से करें डाउनलोड
रेलवे ग्रुप डी शारीरिक दक्षता परीक्षा (RRB Group D Physical Efficiency Test)
कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (RRB CBT) में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी. जिन उम्मीदवारों की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा हो चुकी है, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test, PET) की तैयारी में लग जाना चाहिए.
पुरुष
शारीरिक दक्षता परीक्षा (RRB PET) में पास होने के लिए पुरुषों को 35 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक लेकर जाना होगा. इतना ही नहीं उम्मीदवारों को 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी.
Exclusive: RRB Group D Result फरवरी में इस दिन होगा जारी, जानिए पूरी डिटेल
महिला
महिला उम्मीदवारों को परीक्षा में 20 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक लेकर जाना होगा. साथ ही 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं