प्रतीकात्मक तस्वीर
भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) ने आईआईएम अहमदाबाद और आईआईटी के उन स्नातक छात्रों को अंतरिम अवधि के लिए रोजगार की पेशकश की है जिन्हें प्रमुख इकॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने मझधार में छोड़ दिया था।
6 महीने से 1 साल तक के लिए दिया ऑफर
क्यूसीआई के चेयरमैन आदिल जैनुलभाई ने पीटीआई भाषा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,‘हमने उनसे कहा है कि जब तक वे फ्लिपकार्ट से आकषर्क रोजगार का इंतजार कर रहे हैं, वे छह महीने से एक साल तक हमारे यहां काम कर सकते हैं।’जैनुअभाई ने कहा,‘निसंदेह हम उन्हें उतना अच्छा भुगतान नहीं कर सकते लेकिन अगर वे सार्थक योगदान करना चाहते हैं तो क्यूसीआई में उनका स्वागत है।’
दिसंबर तक काम नहीं दे सकती फ्लिपकार्ट
उल्लेखनीय है कि फ्लिपकार्ट ने इन स्नातकों को जून में नौकरी का वादा किया था लेकिन बाद में अपनी प्रतिबद्धता से हटते हुए कहा कि वह दिसंबर तक उन्हें काम नहीं दे सकती।
क्या है क्यूसीआई?
क्यूसीआई औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग के अधीन आने वाली स्वायत्त इकाई है। क्यूसीआई हर साल अनेक युवा स्नातकों को विश्लेषण, अनुसंधान व फील्डवर्क आदि के लिए प्रशक्षु के रूप में रखती है।
6 महीने से 1 साल तक के लिए दिया ऑफर
क्यूसीआई के चेयरमैन आदिल जैनुलभाई ने पीटीआई भाषा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,‘हमने उनसे कहा है कि जब तक वे फ्लिपकार्ट से आकषर्क रोजगार का इंतजार कर रहे हैं, वे छह महीने से एक साल तक हमारे यहां काम कर सकते हैं।’जैनुअभाई ने कहा,‘निसंदेह हम उन्हें उतना अच्छा भुगतान नहीं कर सकते लेकिन अगर वे सार्थक योगदान करना चाहते हैं तो क्यूसीआई में उनका स्वागत है।’
दिसंबर तक काम नहीं दे सकती फ्लिपकार्ट
उल्लेखनीय है कि फ्लिपकार्ट ने इन स्नातकों को जून में नौकरी का वादा किया था लेकिन बाद में अपनी प्रतिबद्धता से हटते हुए कहा कि वह दिसंबर तक उन्हें काम नहीं दे सकती।
क्या है क्यूसीआई?
क्यूसीआई औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग के अधीन आने वाली स्वायत्त इकाई है। क्यूसीआई हर साल अनेक युवा स्नातकों को विश्लेषण, अनुसंधान व फील्डवर्क आदि के लिए प्रशक्षु के रूप में रखती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं