विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2016

पंजाब में पहली कक्षा से अनिवार्य होगी पंजाबी भाषा

पंजाब में पहली कक्षा से अनिवार्य होगी पंजाबी भाषा
प्रतीकात्मक तस्वीर
नवांशहर: पंजाब के शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने कहा है कि अगले शैक्षणिक सत्र से राज्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों में पहली कक्षा से पंजाबी भाषा की पढ़ाई अनिवार्य कर दी जाएगी।

चीमा ने कहा कि विभाग की ओर से कराए गए एक विशेष सर्वेक्षण में 34 ऐसे स्कूलों की पहचान की गई है जहां छात्रों को यह भाषा नहीं पढ़ाई जा रही ।

मंत्री ने कहा कि पंजाबी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ विदेशों में बसी पंजाबियों की अगली पीढ़ी के साथ रिश्तों को मजबूत करने के लिहाज से यह फैसला किया गया है ।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अगले शैक्षणिक सत्र से ‘‘ऑनलाइन पंजाबी प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम’’ भी शुरू करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Punjabi Language, Class I, Punjab Education Minister, Daljit Singh Cheema, Punjab Board, पंजाब शिक्षा मंत्री, पंजाब बोर्ड, दलजीत सिंह चीमा, पंजाब स्कूल, पंजाबी भाषा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com