पंजाब सरकार सभी सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई), पॉलिटेक्निक और राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में मुफ्त वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करायेगी. पंजाब में तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बताया कि सरकारी आईटीआई, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में मुफ्त वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये निजी कंपनी रिलायंस जियो तथा पंजाब सरकार के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया.
उन्होंने बताया कि रिलायंस जियो इसके लिये अवसंरचना स्थापित करेगी और अपनी सेवाएं मुफ्त प्रदान करेगी. इसके अलावा कंपनी उपकरण एवं वाईफाई के संचालन के लिये आवश्यक बिजली की लागत भी वहन करेगी.
उन्होंने बताया कि रिलायंस जियो इसके लिये अवसंरचना स्थापित करेगी और अपनी सेवाएं मुफ्त प्रदान करेगी. इसके अलावा कंपनी उपकरण एवं वाईफाई के संचालन के लिये आवश्यक बिजली की लागत भी वहन करेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं