विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2021

सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय परीक्षा को लेकर जारी किए दिशानिर्देश, 12 जुलाई को है UG-PG के पेपर

सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (SPPU) ने ऑनलाइन परीक्षा दिशानिर्देश जारी किए हैं. SPPU ग्रेजुशन, पोस्टग्रेजुएशन और डिप्लोमा ऑनलाइन परीक्षा 12 जुलाई से शुरू होगी. ऑनलाइन आयोजित होने वाली परीक्षा एक घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी.

सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय परीक्षा को लेकर जारी किए दिशानिर्देश, 12 जुलाई को है UG-PG के पेपर
सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय परीक्षा को लेकर जारी किए दिशानिर्देश, 12 जुलाई को है UG-PG के पेपर
नई दिल्ली:

सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (SPPU) ने ऑनलाइन परीक्षा दिशानिर्देश जारी किए हैं. SPPU ग्रेजुशन, पोस्टग्रेजुएशन और डिप्लोमा ऑनलाइन परीक्षा 12 जुलाई से शुरू होगी. ऑनलाइन आयोजित होने वाली परीक्षा एक घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी.

SPPU ऑनलाइन परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रश्न पत्र में 60 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें से छात्रों को केवल 50 का उत्तर देना होगा. विज्ञान, बीसीए और इंजीनियरिंग के कार्यक्रमों के लिए गणित और सांख्यिकी के 30 प्रश्न होंगे और छात्रों को उनमें से 25 के उत्तर देने होंगे.

छात्रों को परीक्षा के ऑनलाइन पैटर्न से परिचित कराने के लिए, एसपीपीयू छात्रों को मॉक टेस्ट में बैठने का अवसर भी प्रदान करेगा। SPPU ऑनलाइन मॉक टेस्ट 8 जुलाई से 10 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा.

परीक्षा के दिन तकनीकी कठिनाइयों का सामना करने वाले छात्रों के लिए, ऑनलाइन परीक्षा पर एसपीपीयू के दिशानिर्देश कहते हैं, "आंसर ऑटोमेटिकली सेव किए जाएंगे, और छात्रों को अतिरिक्त समय मिलेगा".

किसी भी प्रश्न के मामले में, छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट sps.unipune.ac.in पर लॉग इन कर सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com